Kanpur Top News: यहां पढ़े कानपुर की पांच बड़ी खबरें, जो दिनभर बनी रही सुर्खियों में...
Top News in Kanpur कानपुर और आस-पास लगातार खबरों का सिलसिला जारी रहता है। आज हम आपको ऐसी ही पांच बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं। जो खबरे ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। वैसे कानपुर और सटे इलाकों में दिनभर में कई खबरें निकलकर सामने आती हैं। लेकिन उनमें से कुछ ऐसी खबरें भी होती हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं और परोक्ष व अपरोक्ष रूप से लोगों की जिंदगी में प्रभाव छोड़ती हैं। यहां हम खबरों के संग्रह से पांच चुनिंदा खबरों को लेकर आपके पास आए हैं।
1. सेंट्रल बैंक का एक और लाकर हुआ खाली
सेंट्रल बैंक की कराचीखाना शाखा के एक और बैंक लाकर से 35 लाख रुपये के जेवर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जनरलगंज निवासी राजाबेटी ने सोमवार को लाकर खोला था। हालांकि इस मामले को संदेह की नजरों से देखा जा रहा है, क्योंकि पुलिस व बैंक अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता ने पहले दोपहर दो बजे लाकर खोलकर देखा तो कुछ नहीं कहा। बाद में दोबारा से लाकर रूम में गई तो चोरी का आरोप लगा दिया। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पीड़िता की ओर से इस दावे को गलत बताया जा रहा है। उनके मुताबिक तीन सोने के हार और चार जोड़ी कंगन चोरी गए हैं।
2. जीएसवीएम मेडिकल कालेज में फिर पकड़े गए दो फर्जी एडमिशन
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में फिर दो फर्जी दाखिले पकड़े गए हैं। जालसाज ने इस बार भी दोनों छात्राओं को ही निशाना बनाया है। सोमवार को जब दोनों छात्राएं अपने परिजनों के साथ कागजात लेकर एडमिशन के लिए जब मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स सेक्शन पहुंची। जब उनके कागजात चेक किए तो फर्जीवाड़े का पता चला। प्राचार्य ने तत्काल पुलिस बुला ली। साथ ही पूरे मामले से शासन को अवगत कराया है।
3. कानपुर में चांदी ने 69 हजार का छुआ आंकड़ा
रूस-यूक्रेन युद्ध और सहालग की वजह से बढ़ी सोने की मांग से सोना इस वर्ष के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सोना जहां 53 हजार के पार हो गया है, वहीं चांदी 69 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। यह सोने की पिछले करीब डेढ़ वर्ष में सबसे ज्यादा कीमत है। इधर नवरात्र के शुरू होने के साथ ही सोना व चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। कानपुर में सात अगस्त 2020 को सोना आज तक की सबसे ज्यादा कीमत पर था। उस समय सोने की कीमत 57,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। कोरोना में लाकडाउन के बाद सोने व चांदी की तेजी से बढ़ी खरीदारी के चलते यह स्थिति आई थी। आज सोना अब उस समय की कीमत के नीचे हैं लेकिन, इसके बाद भी सोना वर्ष की सर्वाधिक कीमत पर है।
4. मुकदमा दर्ज नहीं करने पर जूही थाना प्रभारी निलंबित
हिंदू देवी देवताओं के प्रति सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर जूही थाना प्रभारी नीरज ओझा को निलंबित कर दिया गया है। मामला दो दिन पुराना था, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस आयुक्त की ओर से यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
5. कानपुर सागर हाइवे पर 9 घंटे तक रेंगे वाहन
कानुपर सागर हाईवे पर नजरपुर मोड़ के पास रविवार की रात ओवरलोड ट्रक खराब होने तथा बांदा मार्ग में नागास्वामी डिग्री कॉलेज के पास पलट जाने से हाईवे सहित बांदा मार्ग में भीषण जाम लग गया। सुबह छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए पैदल ही जाने को मजबूर होना पड़ा। डीआईजी के मुख्यालय आने की खबर मिलने के बाद सक्रिय हुई यातायात पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया। जाम से दोनों मार्गों में नौ घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं यह जाम बढ़ते-बढ़ते मुख्यालय व मौदहा तक पहुंच गया। यातायात प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मुख्यालय से लेकर कस्बे तक जाम खुलवाने के लिए घंटों डटे रहे। तब कहीं जाकर नौ घंटे बाद दोनों मार्गों का यातायात सामान्य हो सका। जाम खुलते ही वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।