कानपुर में सील तोड़कर नर्सिंगहोम के ICU में इलाज, मरीज की मौत; अब अस्पताल भी होगा सील
कल्याणपुर के एक नर्सिंगहोम में सील आईसीयू खोलकर मरीज का इलाज करने के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू को दोबारा सील कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने अस्पताल संचालक को हिरासत में लिया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंगहोम के सील किए गए आइसीयू और ओटी को खोलकर जान जोखिम में डालकर इलाज करने के दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत पर स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
मरीजों की जान से खिलवाड़ करने की यह घटना सोमवार को कल्याणपुर के नया शिवली रोड स्थित चंद्रा नर्सिंगहोम में हुई। मौत के बाद स्वजन की ओर से लगाए गए लापरवाही के आरोप के बाद पूरा मामला सामने आया। देर शाम स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा.रमित रस्तोगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नर्सिंगहोम के आइसीयू और ओटी को दोबारा सील कराया।
ककवन निवासी रामदास के 24 वर्षीय बेटे अमन को स्वजन ने पेट दर्द होने पर रविवार को बिल्हौर स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। यहां से स्वजन उसे कल्यानपुर के चंद्रा हास्पिटल ले गए। आरोप है कि अमन के लिवर में सूजन थी, जिसकी जानकारी देकर डाक्टर और अस्पताल स्टाफ ने सील आइसीयू खोलकर उसे वहां पर भर्ती किया। इतना ही नहीं सोमवार को आइसीयू और दवा के नाम पर लंबा चौड़ा बिल बनाया।
एक इंजेक्शन लगाने के बाद अमन की हालत बिगड़ गई, स्वजन ने नर्सिंगहोम के स्टाफ और डाक्टर को बुलाया, तब तक अमन की मौत हो चुकी थी। स्वजन ने डाक्टर और नर्सिंगहोम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर अस्पताल के संचालक और डाक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
जानकारी पर सोमवार शाम को नर्सिंगहोम के नोडल अधिकारी डा.रमित रस्तोगी मौके पर पहुंचे और अस्पताल की जांच की। जांच में उनको सील आइसीयू और ओटी खुला मिला, इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने अपने सामने टीम से आइसीयू को दोबारा सील करवाया और 24 घंटे के अंदर यहां पर भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी के मुताबिक चंद्रा नर्सिंगहोम के खिलाफ मंगलवार को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.हरिदत्त नेमी ने बताया कि सील आइसीयू को खोलने और मरीज की मौत के मामले पर नर्सिंगहोम पर जांचकर सील की कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंगहोम के गेट पर नोटिस चस्पा कर जवाब मांगा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।