कानपुर में गंगापुल और जरीब चौकी की टेंडर प्रक्रिया शुरू, डेढ़ माह में शुरू होगा काम
कानपुर शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए जरीब चौकी आरओबी और उन्नाव-शुक्लागंज को जोड़ने वाले पुल के निर्माण को मंज़ूरी मिल गई है। 555.85 करोड़ रुपये के बजट के साथ टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जरीब चौकी आरओबी 1787 मीटर लंबा होगा जबकि गंगा पुल 850 मीटर का होगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जरीब चौकी आरओबी व पुराने गंगापुल से 50 मीटर दूर उन्नाव-शुक्लागंज को जोड़ने के लिए फोरलेन पुल निर्माण की स्वीकृति को एक माह हो चुके हैं। तकनीकी जांच के बाद दोनों पुलों के टेंडर को लेकर प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं।
सेतु निगम के इंजीनियरों ने बताया कि दोनों पुलों के निर्माण के लिए 555.85 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति के साथ ही शासनादेश जारी हो चुका है। आगामी डेढ़ माह में टेंडर फाइनल होने के साथ ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
बीते 22 मार्च को शासन की वित्त व्यय समिति के सामने जरीब चौकी आरओबी और उन्नाव-शुक्लागंज पुल निर्माण के लिए शासन की वित्त व्यय समिति के सामने प्रस्ताव रखा था। समिति ने जरीब चौकी आरओबी के लिए 320.60 करोड़ रुपये व उन्नाव-शुक्लागंज पुल निर्माण के लिए 235.25 करोड़ रुपये बजट की स्वीकृति दी थी।
जरीब चौकी आरओबी लगभग 1787 मीटर लंबा बनाया जाएगा। इसका निर्माण जरीब चौकी चौराहे के चारों ओर होगा। यह पुल दो हिस्सों में बनेगा। जिसमें कालपी रोड और जीटी रोड में फोरलेन निर्माण होगा। इसके साथ ही सीसामऊ-घंटाघर की ओर टू-लेन पुल का निर्माण होगा। इस पुल निर्माण के लिए शासन ने सेतु निगम को 112.21 करोड़ की पहली किश्त भी जारी कर दी।
वहीं, कानपुर के पुराने गंगापुल से 50 मीटर दूरी पर उन्नाव-शुक्लागंज को जोड़ने के लिए 850 मीटर लंबे फोरलेन पुल का निर्माण होना है। शासन इसके निर्माण के लिए पहली किस्त 83.33 करोड़ रुपये जारी दी है। टेंडर जारी करने से पूर्व टेक्निकल जांच की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है, जो लगभग फाइनल हो चुका है।
सेतु निगम, मुख्य परियोजना प्रबंधक, बीके सेन ने बताया
जरीब चौकी आरओबी के साथ ही उन्नाव-शुक्लागंज को जोड़ने के लिए गंगा नदी के ऊपर पुराने गंगापुल के समीप नए पुल निर्माण स्वीकृति हो चुकी है। आगामी डेढ़ माह में टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई को पूरा करने के साथ ही निर्माण शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।