Family ID Card: जिन लोगों के नहीं बने राशन कार्ड, उनकी बनेगी फैमिली आईडी; कानपुर में कल से लगेगा कैंप
Family ID Card Camp In Kanpur कानपुर में राशन कार्ड बनवाने में असमर्थ लोगों के लिए फैमिली आईडी बनाई जाएगी। 12 से 15 जून तक कोटेदारों की दुकानों पर शिविर लगेंगे। यह आईडी राशन कार्ड का विकल्प होगी जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी और भविष्य में योजनाओं का लाभ उठाना आसान होगा। इसके लिए आधार नंबर और ओटीपी की आवश्यकता होगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बन सकते, उनकी फैमिली आइडी बनाई जाएगी। इस आइ़डी के माध्यम से सरकारी योजनाओं से जुड़ना आसान होगा। यह भी पता चल सकेगा कि वे सरकार की ओर से चलाई जाने वाली किन सरकारी योजनाओं के पात्र अथवा अपात्र है। इसके लिए 12 से 15 जून तक सभी कोटेदारों की दुकानों पर फैमिली आइडी बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने एक परिवार-एक पहचान के तहत परिवारों की फैमिली आइडी बनाने की शुरूआत की है। यह आइडी राशनकार्ड व आधारकार्ड के विकल्प के रूप में काम आएगी। जो लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र है, वे फैमिली आइडी बनवा सकते हैं। इस आइडी से राशन नहीं मिलेगा। यह केवल पहचान के रूप में कार्य करेगी। फैमिली आइडी बनने के बाद इसके नंबर को आइडी पोर्टल पर डालने के बाद परिवार का पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
यह आइडी बनने से यह भी जानकारी मिल जाएगी कि परिवार के सदस्य किन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जो लोग राशनकार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं है, वे अपने नजदीकी कोटेदार के पास पहुंच कर फैमिली आइडी बनवा सकते हैं।
इसके लिए उनको परिवार के सदस्यों का आधार नंबर, ओटीपी की जानकारी के लिए मोबाइल फोन ले जाना होगा। फैमिली आइडी बनने से भविष्य में सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।