Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर स्कूल स्टेट शतरंज में कौशल दिखाएंगे स्टूडेंट, कानपुर और अन्य जिलों के बच्चें लेंगे हिस्सा

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 04:23 PM (IST)

    कानपुर शतरंज एसोसिएशन स्टूडेंटों को प्रदेशस्तरीय मंच दिया जा रहा है। जिसमें कानपुर के साथ उप्र के विभिन्न जिलों के स्कूली प्रतिभागी शामिल होंगे । स्कूली स्तर पर बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाएगा ।

    Hero Image
    कानपुर शतरंज एसोसिएशन की ओर से इंटर स्कूल स्टेट शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर शतरंज एसोसिएशन की ओर से पहली बार इंटर स्कूल स्टेट शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहर के साथ उप्र के विभिन्न जिलों के स्कूली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्कूली स्तर के खिलाड़ियों को फलक तक पहुंचाने और उनकी प्रतिभा को परखने के लिए एसोसिएशन की ओर से शहर में इंटर स्कूल स्टेट शतरंज प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें शहर के स्कूलों से चयनित बेहतर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इंटर स्कूल स्टेट शतरंज में प्रतिभाग से पहले बेहतर खिलाड़ियों की खोज की जाएगी। स्कूली स्तर पर बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाएगा। जिससे आगामी स्तर के लिए शहर व जिलों से बेहतर खिलाड़ी उप्र से निकल सके। उन्होंने बताया कि शहर के जूनियर व सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते शहर से कई बेहतर खिलाड़ियों को इंटर स्कूल शतरंज में शहर से शामिल किया जाएगा। झांसी में संपन्न हुई स्टेट शतरंज में खिताब जीतने वाली शहर की तान्या वर्मा के साथ साक्षी, प्रतिक्षा व अन्य कई खिलाड़ी इसमें शामिल की जाएगी।

    कानपुर शतरंज एसोसिएशन स्कूली स्तर पर कई प्रतियोगिताओं के जरिए प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज कर चुका है। पहली बार स्टूडेंटों के लिए आयोजित होने वाली इंटर स्कूल स्टेट शतरंज से कई जिलों को शामिल किया जाएगा। सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जूनियर व सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में शहर से लगभग 100 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए कई स्कूलों ने एसोसिएशन से संपर्क करना शुरू कर दिया है। हर स्कूल से स्टूडेंटों को इसमें शामिल किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner