Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: इस शहर में मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को लूट रहे हैं लुटेरे, इस बार छीनकर चले गए चेन

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:32 PM (IST)

    कानपुर के श्याम नगर में हरिहर धाम पार्क के पास सुबह की सैर पर निकली एक वृद्धा महिला की चेन स्कूटी सवार बदमाशों ने लूट ली। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हाल ही में मॉर्निंग वाकर्स के साथ लूट की कई घटनाएं सामने आई हैं जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    मार्निंग वाकर पर फिर लुटेरों का हमला, वृद्धा की लूट ले गए चेन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मार्निंग वाकर्स पर लुटेरों के हमले थम नहीं रहे हैं। गुरुवार को श्याम नगर स्थित हरिहर धाम पार्क के पास से स्कूटी सवार युवक मार्निंग वाक पर निकलीं वृद्धा की चेन लूट ले गए। पीड़िता ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस सीसी कैमरे खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्यामनगर के डी ब्लाक निवासी 60 वर्षीय मालती शिरोमणि के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब छह बजे वाक पर निकली थीं। टहलते हुए वह हरिहर धाम पार्क तक पहुंची ही थीं तभी पीछे से आए स्कूटी सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली।

    उनके शोर मचाते ही लुटेरे श्याम नगर चौराहे की तरफ से निकल गए। पीड़िता ने चकेरी थाने में तहरीर दी। श्याम का चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिधर से लुटेरे भागे हैं। वहां के सीसी कैमरे जांचे जा रहे हैं। जल्द घटना का राजफाश होगा।

    मार्निंग वाकर्स से पूर्व में हुईं घटनाएं

    • -दो जून: चकेरी के जीटी रोड त्रिमूर्ति मंदिर के पास ई-आटो सवार छाया सिंह से हुई चेन लूट।
    • - चार जून: चकेरी के एनटू रोड पर भाजपा नेता संजय शर्मा के बेटे से बाइक सवारों ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बताकर मोबाइल लूटा था।
    • - 12 अक्टूबर 2024 की सुबह जाजमऊ में सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी अरुण कुमार गिरि से नकाबपोश बाइक सवारों ने चेन लूटी और तमंचा लहराते भागे थे।
    • 22 अगस्त 2024: चकेरी के श्यामनगर में सेवानिवृत्त एडीएम अनिल मिश्रा की पत्नी रितु मिश्रा से मार्निंगवाक के दौरान लूट हुई थी।