Kanpur News: लोहा कारोबारी का बेटा लापता, बैराज पर मिली बाइक व मोबाइल
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र से लोहा कारोबारी का 25 वर्षीय बेटा राज गौतम उर्फ शुभम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। घर से सामान लेने निकला शुभम जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गंगा बैराज पर उसकी बाइक और मोबाइल मिलने से स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस युवक की तलाश कर रही है और गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रायपुरवा थानाक्षेत्र में रहने वाले लोहा कारोबारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला।
रात करीब एक बजे गंगा बैराज पर उसकी बाइक और मोबाइल फोन बरामद हो गया। कोहना पुलिस ने स्वजन को इसकी जानकारी दी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।
रायपुरवा थानाक्षेत्र के कारवालो नगर निवासी लोहा कारोबारी का 25 वर्षीय बेटा राज गौतम उर्फ शुभम देर शाम घर का सामान लेने निकला था। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी अंजली ने फोन किया।
कई बार कॉल करने के बाद भी उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद स्वजन परेशान हो गये और उसकी खोजबीन करते हुए दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछता लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला।
रात करीब एक बजे गंगा बैराज पर उसकी बाइक और मोबाइल संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हो गया। कोहना पुलिस ने चौकी के पास उसकी बाइक और मोबाइल देखकर स्वजन को सूचना दी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि युवक की बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है स्वजन को सूचना देकर उसकी तलाश की जा रही है। सुबह उसकी तलाश में गोताखोरों और जल पुलिस को भी गंगा में लगाया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।