Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur Murder Case: एक महीने से चल रही थी कुशाग्र के अपहरण और हत्‍या की साज‍िश, पुल‍िस की जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 05:21 PM (IST)

    Kanpur Murder Case मनीष कनोडिया की पत्नी ने मार्च में एक बच्ची को जन्म दिया था। करीब 20 दिन पहले इस बच्ची से मिलने के बहाने रचिता अपने प्रेमी प्रभात शुक्ला के साथ कुशाग्र के घर पर पहुंची थी। बातों ही बातों में उसने कुशाग्र की मां से तमाम जानकारियां हासिल कर ली थी कि वह कहां ट्यूशन पढ़ने जाता है किस समय ट्यूशन पढ़ने जाता है कोई उसे छोड़ने जाता है या वह अकेले ट्यूशन जाता है।

    Hero Image
    कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र की ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका और उसके दो साथियों ने की हत्‍या।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। kanpur murder Case: कुशाग्र के अपहरण, फिरौती वसूली और उसकी हत्या की योजना रचिता अपने प्रेमी के साथ मिलकर करीब एक महीने से कर रही थी। पूर्व की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस इसी निष्कर्ष पर पहुंची है। परिवारवालों ने बताया है क‍ि करीब साल भर पहले परिवारवालों ने रचिता का ट्यूशन बंद कर दिया था और अब कुशाग्र स्वरूप नगर में कोचिंग पढ़ने जाने लगा था। बावजूद इसके रचिता इस परिवार से लगातार संबंध बनाए हुए थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के साथ कुशाग्र के घर पहुंची रच‍िता

    मनीष कनोडिया की पत्नी ने मार्च में एक बच्ची को जन्म दिया था। करीब 20 दिन पहले इस बच्ची से मिलने के बहाने रचिता अपने प्रेमी प्रभात शुक्ला के साथ कुशाग्र के घर पर पहुंची थी। बातों ही बातों में उसने कुशाग्र की मां से तमाम जानकारियां हासिल कर ली थी कि वह कहां ट्यूशन पढ़ने जाता है, किस समय ट्यूशन पढ़ने जाता है कोई उसे छोड़ने जाता है या वह अकेले ट्यूशन जाता है।

    यह भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में 30 लाख फिरौती के ल‍िए कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद रस्सी से गला घोंट बेरहमी से हत्या

    एक महीने से चल रही थी हत्‍या की तैयारी

    वहीं, गार्ड राजेंद्र का कहना है कि शनिवार को दोपहर बाद करीब 4:00 बजे स्कूटी पर रचिता और प्रभात उसे यहां से जाते दिखाई पड़े थे। माना जा रहा है कि उन्होंने इसी दिन कुशाग्र की रेकी की थी। इसके अलावा प्रभात के मोहल्लेवालों ने पुलिस को बताया है कि जिस रस्सी से गला कसकर कुशाग्र को मारा गया है उस रस्सी को प्रभात ने एक सप्ताह पहले खरीदा था। रस्सी खरीदकर हाथ में पड़े हुए घर ले जाते हुए उसे कई लोगों ने देखा था। पुलिस इन सब बातों को मिलाकर अंदाजा लगा रही है कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए लगभग एक महीने से तैयारी चल रही थी।

    यह भी पढ़ें: UP Crime: मुख्य सचिव बन UPCA के अध्यक्ष को किया फोन, क्रिकेट टीम में भाई का चयन कराने का बनाया दबाव; तीन गिरफ्तार