बेसहारा गोवंश की वजह से गई जान, पतारा में लड़ते सांड़ों के रौंदने से महिला की मौत
एक बार फिर बेसहारा गोवंश की वजह से एक महिला की मौत हो गई। पतारा क्षेत्र में दो लड़ते हुए सांडो ने महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पतारा में पुलिस चौकी रोड की है। सड़कों पर घूमते गोवंश की वजह से लोगों ने रोष जताया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर(कानपुर)। पतारा में रविवार को पुलिस चौकी रोड पर दो लड़ते सांड़ों ने एक महिला को रौंद दिया। गंभीर हालत में महिला को पतारा सीएचसी लाया गया। यहां से उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पतारा में रायपुर रोड निवासी राजू की पत्नी 48 वर्षीय सुनीता साहू रविवार सुबह पुलिस चौकी रोड स्थित बैजनाथ धाम जा रही थीं। जैसे ही वह सीएचसी के आगे ज्वाला देवी मंदिर परिसर के सामने पहुंचीं तभी दो लड़ते हुए सांड़ दौड़ते हुए और उन्हें रौंद दिया। सुनीता सड़क पर मुंह के बल गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
राहगीर व स्वजन उन्हें पतारा सीएचसी लेकर पहुंचा, जहां से गंभीर हालत में उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सुनीता के दो बेटे मुकुल और सचिन हैं। मुकुल की शादी हो चुकी है। उनकी मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पतारा में ही गोशाला फिर भी खुला घूम रहे बेसहारा मवेशी
पताार में टेनापुर मोड़ के पास अस्थाई गोशाला संचालित है। इसके बाद भी सड़कों पर बेसहारा मवेशी घूम रहे हैं। पतारा सचिव शैलेंद्र गोस्वामी कहते हैं कि उनकी कोशिश रहती है कि मवेशियों को गोशाला पहुंचाया जाए। लेकिन, घाटमपुर और बिधनू क्षेत्र से कई बार मवेशी आ जाते हैं। बताया कि रविवार को हुई घटना के बाद सांड़ों को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई, लेकिन वे मिले नहीं। सोमवार को अभियान चलाकर सभी को पकड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।