Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर में एक दिन में चार की मौत, करंट, तालाब, गंगा नदी में हादसे गई जान, पढ़ें, आज शहर की बड़ी घटनाएं

    कानपुर में शनिवार को करंट लगने से तालाब और गंगा में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला से टप्पेबाज जेवर ले गए। जबकि एक पानी की टंकी से महिला कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें दिन भर के अब तक के बड़े घटनाक्रम की जानकारी।

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर में एक दिन में अलग-अलग हादसों में चार की मौत

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में सुबह से ही एक के बाद एक घटनाएं हुई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला से टप्पेबाजी हुई। उधर, डीसीएम की टक्कर से फर्रुखाबाद में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर लगे लोहे के दरवाजे पर उतरा करंट

    कोतवाली क्षेत्र के हथेरुआ गांव में करंट लगने से 30 वर्षीय अरविंद कुमार की मौत। रात ढाई बजे स्वजन उसे लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। स्वजन के मुताबिक घर पर लगे लोहे के दरवाजे पर करंट उतर आया था। इसके चलते उसकी जान गई।

    तालाब में गिरकर मौत

    साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव में तालाब में डूबकर मजदूर 40 वर्षीय छुट्टन संखवार की मौत हो गई। छुट्टन गुरुवा रात साइकिल से घर लौट रहे थे। गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित तालाब के पास उनकी साइकिल गिर गई। साइकिल में फंसकर वह मुंह के बल तालाब के किनारे गिर गए। सुबह धान लगाने जा रही महिलाओं ने उनका शव देखा तो गांव में जानकारी दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    मंदिर जा रही है वृद्धा से टप्पेबाजी

    चकेरी के एनटू रोड लालबंगला निवासी बुजुर्ग महिला लालमन त्रिपाठी से टप्पेबाज ने उनके बेटे की तबियत खराब होने का झांसा दिया।इस दौरान पीड़िता मंदिर जा रही थी। इसके बाद महिला को हरजेंद्रर नगर स्थित एक अस्पताल के बाहर ले गया। इस दौरान बुजुर्ग की सोने की चेन, कंगन, अंगूठी और कान की बाली उतरवाकर ले गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से जानकारी ली। साथ ही आसपास सीसीटीवी फुटेज देख रही है। मामले की तहरीर भी चकेरी पुलिस को दी गई है।

    पति की मौत के बाद डिप्रेशन में आकर पत्नी टंकी से कूदी

    वार्ड 91 शास्त्री नगर ऊंचा पार्क में एक महिला नैना ने टंकी से कूदकर जान दे दी। विजय नगर निवासी नैना के पति शुभम की दो महीने पहले मौत हो गई थी। इसी वजह से वह डिप्रेशन में रहती थी। टंकी पर चढ़ता देख लोगों ने कूदने से मना किया। पुलिस भी पहुंची लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वह टंकी से कूद गई और उसकी मौत हो गई।

    गंगा में डूबा नाबालिग

    परमट घाट में दो नाबालिग गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान बहाव में एक किशोर फंस गया। दूसरे को  किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन दूसरे का पता नहीं चल सका है। गोताखोर उसकी तलाश में लगे हैं।

    डीसीएम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

    फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र के गांव लीलापुर निवासी 40 वर्षीय महेश थाने की मैस में खाना बनाता है। शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे महेश बाइक से थाने पर जा रहा था। हरसिंहपुर गांव के निकट बदायूं हाईवे पर बाइक चढ़ते ही जरियनपुर की ओर से तेज गति से आ रही डीसीएम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल को एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने महेश को मृत घोषित कर दिया। जिससे अस्पताल में कोहराम मच गया।