Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Bilhaur Incident: मामा मैं तो कपड़े लेकर ही घर जाऊंगी..., दुकान के उद्घाटन में आईं थीं चारों किशोरियां

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 03:09 PM (IST)

    Kanpur Bilhaur Accident कानपुर के बिल्हौर में अरौल के कोठी घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो युवक व चार किशोरियों के डूबने से स्वजन बदहवास हो गए। चारों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिल्हौर के कोठी घाट पर करुण क्रंदन का शोर।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Bilhaur Accident : अरौल के कोठी घाट पर डूबने वाले छह लोगों में चार किशोरियां भी हैं, जो अपने मामा के घर पर रेडीमेड दुकान के उद्घाटन पर आईं थी और मामा से नए कपड़े घर ले जाने की जिद भी कर रही थीं। दुकान के उद्घाटन पर भाजियों ने मामा से कहा था- मैं तो ये वाली ड्रेस घर लेकर ही जाऊंगी..। उनके गंगा में डूबने के बाद घरवालों में चीख पुकार मची है। घाट पर गंगा किनारे सिर्फ उनका करुण क्रंदन ही सुनाई दे रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुई घटना

    बिल्हौर क्षेत्र के अरौल में कोठी घाट पर मंगलवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान दो युवक व चार किशोरियां गंगा में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गोताखोरों की सहायता से एक युवक को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि गोताखोर और रेस्क्यू टीम एक युवक और चार किशोरियों की तलाश कर रही है। 

    मामा से कपड़े मांग रही थीं भाजियां

    बरंडा पुरवा गांव में रहने वाले संदीप कटियार ने अरौल मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है। रविवार को दुकान के उद्घाटन में रिश्तेदार घर पर आए थे। दुकान के उद्घाटन पर उनकी बहन की बेटी 15 वर्षीय अनुष्का उर्फ दिव्या और अशंका तथा चचेरी बहन की बेटी तनुष्का और अनुष्का घर नई ड्रेस ले जाने की जिद कर रही थी। संदीप से उनकी भांजियों ने कपड़े घर ले जाने को कहा था।

    भाई की मौत, भांजियां लापता

    संदीप के सगे भाई सौरभ को पनकी गंगागंज कानपुर में रहने वाले ताऊ रामसिंह ने गोद लिया था। दुकान के उद्घाटन में वह भी आया था। मंगलवार को 20 वर्षीय सौरभ के साथ भांजियां अनुष्का उर्फ दिव्या, अंशिका, अभय, वंश, तनुष्का, अनुष्का, सृष्टि व गौरी  कोठी घाट पर गंगा नहाने गए थे। घाट पर सृष्टि व गौरी किनारे खड़ी थीं और बाकी लोग गंगा नहा रहे थे।

    इस बीच गंगा के तेज बहाव में बही तनुष्का को बचाने में बाकी सभी डूब गए। इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से सौरभ को बाहर निकाला गया और सीएचसी भेजा गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

    यह भी पढ़ें :- बिल्हौर में गंगा नहा रहे छह लोग डूबे, एक युवक की मौत, चार किशोरियों समेत पांच की तलाश जारी

    यह भी पढ़ें :- चालक पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा, घायल ने तहरीर में लिखा- शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे थे चाचा