Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर में तेज रफ्तार का कहर, रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला

    By Sarvesh Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:02 PM (IST)

    Kanpur Bidhnu Road Acciden कानपुर के बिधनू अफजलपुर में एक तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटती ले गई। बिधनू थाने के सामने पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    कानपुर में तीन युवकों की मौत हो गई है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में तेज रफ्तार ने तीन युवकों की जान ले ली। तेज रफ्तार से आ रही यूपी रोडवेज की बस ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बस एक किमी तक बाइक को खींचती ले गई। हादसे से स्थानीय और स्वजन में आक्रोश है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिधनू अफजलपुर में रविवार शाम बिना हेलमेट के एक बाइक बाइक पर सवार होकर बिधनू बाजार जा रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार  रोडवेज बस ने रौंद दिया। इसमें बाइक चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवकी सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक ने एलएलआर अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके से भाग के दौरान बस के आगे के पहिये में बाइक एक किलोमीटर तक फंसी चली गई। थाने के सामने पुलिस ने घेराबंदी करके बस को पकड़ा। 

    Kanpur Road Accident bhidnu

    हादसे के बाद लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी। जागरण

    शिवराजपुर इधना निवासी वीरेंद्र यादव का 18 वर्षीय बेटा नारायण दो दिन पहले अफजलपुर स्थित मामा शिवमोहन के घर आया हुआ था। रविवार शाम वह पड़ोसी शिवसिंह यादव के 23 वर्षीय बेटे शौमेंद्र के साथ बिधनू स्थित बाजार सब्जी लेने जा रहा था। इसी बीच पड़ोसी सियाराम यादव का 32 वर्षीय बेटा सतेंद्र भी बाइक पर बैठ गया। तीनों बिना हेलमेट के बाजार के लिए चल दिये। कुछ दूरी चलने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार महोबा डिपो की रोड वेज बस तीनों को बाइक समेत रौंद दिया। 

    Kanpur Road Accident bhidnu

    आक्रोशित लोग जाम लगाते हुए। जागरण

    इसमें बाइक चला रहे शौमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सतेंद्र व नारायण को सीएचसी बिधनू पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने नारायण को भी मृत घोषित कर दिया। सतेंद्र की नाजुक हालत देख एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से भागने के चक्कर में चालक बस के आगे के पहिये में बाइक को फंसाए एक किलोमीटर तक चला गया। शुक्र था कि बाइक की रगड़ से आग नहीं लगी, नहीं तो आग लगने से बस में सवार सभी सवारियों की जान पर बन आती। 

    Kanpur Road Accident bhidnu

    युवकों की मोत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वजन रोते बिलखते हुए। जागरण

    बिधनू थाने के सामने पुलिस ने घेराबंदी करके बस रोककर चालक को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वजन संग हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चालक को बस समेत पकड़ लिया गया है। स्वजनों को समझकर यातायात बहाल किया जा रहा है।