Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: नाखूनों व लोवर में मिले खून के धब्बे ने खोला मौत का राज, चचेरे भाई ने की थी दूध व्यवसायी की हत्या

    By Sarvesh Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    बिधनू में 14 जुलाई को हुई हत्या मामले का राजफाश हो गया है। रंजिश में चचेरे भाई ने दूध व्यवसायी की हत्या की थी। बड़े भाई ने भी घटना के दिन चचेरे दो भाइयों पर आशंका जताई थी। बेंजाडीन टेस्ट में एक चचेरे भाई के हाथ के नाखूनों व लोवर में खून के धब्बे मिले थे। इसी के बाद हत्या का राजफाश हुआ।

    Hero Image
    पुरानी के रंजिश में चचेरे भाई ने की थी दूध व्यवसायी की हत्या।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू (कानपुर)। कानपुर में बिधनू में बीते 14 जुलाई को पशुबाड़े के पास चारपाई पर सो रहे दूध व्यवसायी की गला गोदकर हत्या चचेरे भाई ने की थी। घटना के दिन ही बड़े भाई ने पड़ोसी चचेरे भाई शिवम पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की आशंका जताई थी। जिसपर पुलिस ने शिवम समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों का बेंजाडीन टेस्ट कराया था। जिसमे शिवम के हाथ के नाखूनों व लोवर में खून के धब्बे पाए गए थे। पुलिस ने जांच कर शिवम के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर सोमवार को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटूखेड़ा निवासी दूध कारोबारी 25 वर्षीय अवनीश यादव की बीते 14 जुलाई की सुबह घर से 100 मीटर दूर स्थित पशुबाड़े के पास चारपाई पर रक्तरंजित शव पड़ा मिला था। अवनीश की किसी नुकीले हथियार से गला गोदकर हत्या कर दी गई थी। घटना के दिन ही बड़े भाई मनीष ने पड़ोसी चचेरे भाई शिवम व सौरभ पर पुरानी रंजिस को लेकर हत्या करने की आशंका जताई थी।

    मजबूत साक्ष्य न होने की वजह से पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने पहले आसपास गांव की गलियों में घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमे पुलिस के हाथ कुछ नही लगा था। पुलिस ने फिर पुरानी रंजिस और आशनाई के बिंदुओं को लेकर परिवार समेत गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ करने के साथ संदिग्ध लोगों के बेंजाडीन टेस्ट कराया था। जिसमे शिवम के हाथ के नाखूनों व लोवर में खून के धब्बे पाए गए थे।

    शिवम ने पूछताछ में बताया था कि घटना के तीन दिन पहले 11 जुलाई की रात उसकी अवनीश से गांव में रेशू यादव की दुकान के पास मारपीट हो गई थी। जिसमे अवनीश के चोंट लगने से उसका खून हाथ और लोवर में लग गया था। पुलिस ने टेस्ट के बाद भी सत्यता की जांच शुरू की। जिसमे पाया गया कि 11 जुलाई की रात हुई मारपीट में शिवम ने अवनीश को जान से मारने की धमकी दी थी।

    वहीं दो साल पहले हैंड पंप पर पानी भरने को लेकर भी शिवम से मारपीट हुई थी। जिसमे मृतक अवनीश ने शिवम के चाचा को लाठी से पीटा था। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारोपित को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आलाकत्ल के बारे में शिवम ने स्पष्ट नहीं बताया। आलाकत्ल की बरामदगी के लिए हत्यारोपित को रिमांड में लिया जाएगा।