Kanpur News : गल्ला व्यापारी के खाते से उड़ाए 13.28 लाख, पैसे निकालने गया ठग गिरफ्तार
कानपुर में हालसी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अमित श्रीवास्तव और उनकी टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक बुजुर्ग दंपती के 12.78 लाख रुपये बचाए। दंपती के खाते से कुल 13.28 लाख रुपये निकाले गए थे। बैंक मैनेजर ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, कानपुर : हालसी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अमित श्रीवास्तव और उनकी टीम ने अपनी सूझबूझ से एक बुजुर्ग दंपती से हुई साइबर ठगी के 12.78 लाख रुपये बचा लिए। इस दौरान बिजनौर की कोटेक महिंद्रा बैंक से ठगी की रकम निकालने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दंपती से कुल 13.28 लाख रुपये की ठगी हुई थी।
संयुक्त खाते से पैसे गायब
एक्सप्रेस रोड निवासी 62 वर्षीय वीरेंद्र कुमार राठौर गल्ला व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि उनका हालसी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में पत्नी पुष्पलता के साथ संयुक्त खाता है। शुक्रवार दोपहर उनके बैंक खाते से तीन बार में कुल 13.28 लाख रुपये निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया।
वह फौरन एचडीएफसी बैंक पहुंचे और मैनेजर अमित श्रीवास्तव को मामले की जानकारी दी। बैंक मैनेजर ने जांच की तो पता चला कि साइबर ठग ने अलग-अलग जिलों के तीन अलग-अलग बैंकों में रुपये ट्रांसफर किए हैं।
नहीं हो पाया संपर्क
मेरठ स्थित कोटेक महिंद्रा बैंक में 4.99 लाख, गुरुग्राम स्थित येस बैंक में 4.99 लाख रुपये और ओडिशा के बैंक आफ इंडिया में 3.30 लाख रुपये भेजे गए थे। इसके बाद, बैंक मैनेजर ने साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
आखिरकार, उन्होंने निजी संबंधों का उपयोग किया। बैंक के डिप्टी मैनेजर आशीष दीक्षित ने एक परिचित के जरिये गुरुग्राम स्थित येस बैंक के मैनेजर से फोन पर संपर्क किया और जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए थे उसे फ्रीज करा दिए।
खाते को कराया फ्रीज
इसी तरह, बैंक के एक अन्य साथी ने बैंक आफ इंडिया के भी उस खाते को फ्रीज करा दिया। मेरठ के कोटेक महिंद्रा के मैनेजर से अमित ने खुद फोन पर बात की। वहां के मैनेजर ने बताया कि खाते में 4.99 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे, लेकिन कुछ मिनट पहले ही बिजनौर स्थित ब्रांच से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। फौरन बिजनौर की बैंक शाखा में संपर्क किया गया और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
इसके बाद, एसपी बिजनौर को भी फोन पर ही घटना की जानकारी दी गई। बाद में बिजनौर की पुलिस आरोपित को अपने साथ ले गई। इधर, एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा को घटना की जानकारी दी गई और पीड़ित वीरेंद्र कुमार राठौर ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल हैक कर ठगी की आशंका है। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।