Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: खुले नाले में गिरा ऑटो, चालक ने कूदकर बचाई जान

    कानपुर में पनकी के पास एक ऑटो खुले नाले में गिर गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा सड़क पर गड्ढे से बचने के प्रयास में हुआ। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए नगर निगम और पार्षद को जिम्मेदार ठहराया है। ऑटो चालक गंगा गंज से सवारी छोड़कर लौट रहा था तभी बीएमसी के पास गड्ढे से बचाने में ऑटो नाले में जा गिरा।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    Kanpur News: खुले नाले में गिरा ऑटो, चालक ने कूदकर बचाई जान

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी के बीएमसी हॉस्पिटल के पास भोर पहर खुले नाले में ऑटो गिर गया। हादसा सड़क के गड्ढे से ऑटो को बचाने में हुआ। ऑटो चालक किसी तरह से बाहर निकला और जान बचाई। कई घंटे बाद ऑटो को जेसीबी के मदद से बाहर निकाला जा सका। इलाकाई लोग नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद को घटना का जिम्मेदार मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झकरकटी के पास रहने वाले अवताज ऑटो चालक है। मंगलवार भोर पहर वह गंगा गंज में सवारी छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। तभी बीएमसी के पास सड़क के गड्ढे से बचने के लिए ऑटो को अचानक मोड़ दिया, जिससे वह सड़क किनारे खुले नाले में ऑटो समेत गिर गया।

    किसी तरह से ऑटो से बाहर निकल ऑटो चालक नाले के बाहर आया। हालांकि वह मामूली रूप से घायल हुआ है। बरसात की वजह से खुला नाला पानी से भरा था, गनीमत रही कि ऑटो में सवारी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

    कई घंटे बाद ऑटो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद इलाकाई लोगों में रोष देखा जा रहा है। इलाकाई संजीव ने बताया कि खुले नाले की वजह से अक्सर इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं देते।

    क्षेत्रीय पार्षद नित्या बाजपेई के मुताबिक नाले की माप हो चुकी है, बुढ़वा मंगल से पहले पत्थर रखकर नाले को कवर कर दिया जाएगा।