Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर मे 3.22 करोड़ से बना था अर्मापुर पुल, चार माह में ही उखड़ने लगी सड़क, खुली सरकारी दावों की पोल

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 02:33 PM (IST)

    गोविंदनगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुल का कई बार निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियंता सीपी गुप्ता को गुणवत्ता युक्त काम करने के लिए निर्देशित किया था इसके बाद भी पुल की यह स्थिति है।

    Hero Image
    कानपुुर में अर्मापुल की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

    कानपुर, जेएनएन। पनकी से विजय नगर के बीच बनाया जा रहा टू लेन पुल फरवरी में बनकर तैयार हो गया था। इसके बाद अब यहां आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं होने की वजह से सड़क उखड़ने लगी है। इस वजह से वाहन सवारों को आवगामन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2018 में 30 मीटर पुल 3.22 करोड़ रुपये से स्वीकृत हुआ था। इसे चार माह पहले पूरा होना था, लेकिन लाकडाउन की वजह से  काम में देरी हुई। इस पुल के बनने से कानपुर देहात, औरैया, इटावा सहित अन्य जिलों से शहर को आने वाले बड़े वाहन अभी अर्मापुर पुल की कम चौड़ाई की वजह से निकलने में समस्या होती थी। इससे लोगों का समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती  है। इसको देखते हुए यह पुल बनाया गया है, लेकिन पुल की सड़क चार माह भी नहीं चली। पनकी की तरफ से विजय नगर की ओर जाने वाले पुल से उतरते ही सड़क उखड़ गई है। इस वजह से वाहनों के आवगमन में दिक्कत आ रही है।

    गुणवत्ता के लिए कई बार विधायक ने किया था निर्देशित: गोविंदनगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुल का कई बार निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता को गुणवत्ता युक्त काम करने के लिए निर्देशित किया था, इसके बाद भी पुल की यह स्थिति है।