Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर के केशव कुंज अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी भीषण आग, पहली मंजिल तक पहुंची लपटें

    By ankur Shrivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    कल्याणपुर के आवास विकास में केशव कुंज अपार्टमेंट के बेसमेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। रात करीब दो बजे लगी इस आग में बिजली के मीटर और अन्य सामान जल गए। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं समेत कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग को नियंत्रित किया।

    Hero Image
    आवास विकास स्थित केशव कुंज अपार्टमेंट में लगी आग।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर के केशव केशवपुरम स्थित अपार्टमेंट के बेसमेंट में रविवार देर रात आग लग गई। धुएं का गुबार और आग की लपटें देखकर बगल में चाय की दुकान वाले ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग की लपटों में घिरी दो महिलाओं को सकुशल बाहर निकाला।हालांकि बाकी लोगों ने बगल के मकान से फांदकर खुद को सुरक्षित कर लिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केशव पुरम स्थित केशव कुंज अपार्टमेंट के बेसमेंट में जीने से सटे मीटर रूम में रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग की चिंकारी उठी और देखते ही देखते रूम में लगे 14 बिजली मीटर और वायरिंग में आग लग गई।प्लास्टिक वायर होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उसी कमरे के पास ही सोए केयर टेकर लक्ष्मी नारायण ने भाग कर अपनी जान बचाई और अपार्टमेंट में मौजूद उपकरणों से आग बुझाने का असफल प्रयास किया।जिसके बाद बगल के चाय वाले और केयर टेकर ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी ।आग की लपटे बढ़ती ही जा रही थी। धुआं की वजह से सांस लेना भी दुश्वार होने लगा। 

    पहली मंजिल तक आग की लपटे पहुंच रही थी। वहीं फ्लैट में सोए लोग भी दमघोटू धुंआ और आग आग की आवाज से उठ गए। मीटर जलने की वजह से बिजली भी गुल हो चुकी थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने भीषण आग और धुआं को देखकर परिजनो समेत बगल के मकान की छत से नीचे उतर कर अपने आप को सुरक्षित किया। डर और दहशत के चलते कोई अपार्टमेंट के सामने आने को तैयार नहीं हो रहा था।

    वही तीसरी मंजिल पर  रहने वाली 62 वर्षीय विमला कटियार और 30 वर्षीय मीरा  फंस गई वो आग का बिकराल रूप और धुंध की वजह नीचे आने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दोनों महिलाओं को अपार्टमेंट के अन्दर जाकर सुरक्षित बाहर निकाला। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है।आग से अपार्टमेंट की पूरी वायरिंग और सभी मीटर जल गए।कुछ सामान भी जला है।आग से कितने का नुकसान हुआ है इसका अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

    केशव कुंज अपार्टमेंट चार मंजिला बना है जिसमें बेसमेंट में बिजली मीटर रूम बना है। गाड़ियों की पार्किंग और जनरेटर की व्यवस्था भी है। हादसा के वक्त वहां पर खड़ी कई मोटरसाइकिल मीटर रूम से काफी दूरी पर थी जिसकी वजह से वो अग्निकांड से बच गई। यही पर केयर टेकर लक्ष्मी नारायण भी रहते है। पहली दूसरी और तीसरी मंजिल पर चार चार फ्लैट है और चौथी मंजिल पर दो फ्लैट में दो परिवार रहते है।

    मामा भांजे कलेक्शन के रोशन रमानी ,सचिन टंडन और ज्वेलर्स पंकज वर्मा समेत 14 प्रतिष्ठित परिवार इस अपार्टमेंट में रहते है।अपार्टमेंट में फायर उपकरणों के नाम पर 2022 मैन्युफैक्चरिंग के कुछ छोटे सिलेंडर नजर आए। हालांकि उनमें में जंग लगी दिखी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया था। कोई जनहानि नहीं हुई है।