Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP SCR Cities में कानपुर और उन्नाव-शुक्लागंज भी होंगे शामिल, यहां पढ़ें- क्यों पड़ी जरूरत और क्या होंगे फायदे

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 01:51 PM (IST)

    UP SCR Cities दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर यूपी में राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने की पहल में लखनऊ के साथ कानपुर उन्नाव-शुक्लागंज और बाराबंकी को भी शा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर शहर में बेहतर विकास में तेजी आएगी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। UP SCR Cities : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) विकसित होगा। इसके तहत लखनऊ के साथ कानपुर, उन्नाव-शुक्लागंज और बाराबंकी को शामिल किया जाएगा। एससीआर बनने से इन जिलों में विकास को रफ्तार मिलेगी और कई नई और बड़ी योजनाओं का विस्तार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे लखनऊ से कानपुर, उन्नाव और बाराबंकी समेत सभी पड़ोसी शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कानपुर व्यावसायिक राजधानी की तर्ज में विकसित होगा और अत्याधुनिक एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनिश्चित विकास के लिए इसकी जरूरत बताते हुए अफसरों को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं। वर्तमान में लखनऊ और कानपुर स्मार्ट सिटी के साथ ही मेट्रो सिटी भी बन गए हैं।

    पिछले वर्ष बनी थी रूपरेखा

    राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने के लिए शासन ने 16 सितंबर 2021 को रूपरेखा तैयार की थी। तत्कालीन प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी उपाध्यक्ष को आदेश दिए थे कि एनसीआर की तर्ज पर एससीआर विकसित किया जाए।

    गंगा बैराज से अमौसी एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए रैपिड रेल की तैयारी

    गंगा बैराज से अमौसी एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की योजना बनी है। इसको लेकर धरातल में लाने के लिए तैयारी तेजी से चल रही है। जल्द ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली जाएगी। इस बाबत लगातार शासन स्तर पर बैठक हो रही है।

    चकेरी में न्यू बिजनेस सिटी, खुलेंगे रोजगार के अवसर

    केडीए ने पहले ही एससीआर की तैयारी शुरू कर दी है। चकेरी में 1253 एकड़ जगह में न्यू बिजनेस सिटी बनाने का खाका तैयार हो रहा है। एयरपोर्ट के पास होने से बिजनेस हब बनेगा ताकि देश व विदेश के उद्यमियों को निवेश करने में आसानी हो सके। इसका खाका तैयार करने के लिए कंसलटेंट चिह्नित हो रहा है। इस सिटी में मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय और शोरूम भी होंगे।

    केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने अफसरों को जल्द खाका तैयार करने के आदेश दिए हैं। यहां चकेरी में एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। चकेरी के पास से कई राजमार्गों से जुड़ाव होता है। आवागमन सहज होगा तो निवेश के लिए पर्याप्त अवसर खुल जाएंगे। व्यापार के साथ रोजगार बढ़ेगा।। स्कूल, अस्पताल, शापिंग माल के साथ ही विद्यालयों भी खुलेंगे।

    न्यू कानपुर सिटी लाने की तैयारी : पश्चिम क्षेत्र में केडीए न्यू कानपुर सिटी लाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा गंगा बैराज के साथ आसपास के इलाकों को नियोजित ढंग से विकसित किया जाएगा। इसको लेकर बिना लेआउट के बन रही टाउनशिप गिराई जा रही हैं।

    स्मार्ट सिटी से पहले ही कन्वेंशन सेंटर : स्मार्ट सिटी से पहले ही शहर में करीब 80 करोड़ रुपये से कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें सेमिनार हाल में बड़े सेमिनार व आयोजन होंगे।

    पर्यटन को लगेंगे पंख : शहर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। गंगा बैराज में अटल घाट, बोट क्लब बन गया है। अब गंगा थीम पार्क बनाने की तैयारी है। इसके अलावा कारगिल पार्क मोतीझील,नानाराव पार्क, बाल उद्यान, म्यूजिकल फाउंटेन,. गांधी भवन में साउंड एंड लाइट की व्यवस्था, बाल्मीकि उपवन और लाल इमली व कोतवाली को नया स्वरूप दिया गया है ताकि शहर आने वाले पर्यटक आनंद की अनुभूति कर सकें।

    यह भी होंगी उपलब्धियां : यहां उच्चस्तरीय स्टेडियम बनाया जा रहा है। प्रदेश का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क इंदिरा नगर में बनाया गया है जहां रोबोट और कृत्रिम पेड़ भूगर्भ जल बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।