कानपुर और चित्रकूट में भ्रष्टाचार का राजफाश, पहले चोरी के मामले में झूठ फंसाया, फिर बचाने को मांगी रिश्वत
कानपुर और चित्रकूट में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। चित्रकूट में दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ा गया। जबकि चित्रकूट के विकास भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी पांच हजार की रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभागों में हड़कंप मच गया। अधिकारी सफाई कर्मी से रिश्वत ले रहा था।

जागरण संवाददाता, कानपुर/चित्रकूट। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया है। कानपुर और चित्रकूट में रिश्वत लेते पकड़ा गया। कानपुर में एंटी करप्शन ने विकास भवन में पांच हजार की रिश्वत लेते बाबू राजीव चंद्र को पकड़ा है। राजीव चंद्र पंचायत विभाग में तैनात है। इधर, चित्रकूट में पांच हजार की रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
थाना रैपुरा थाना में तैनात दारोगा शिवसागर दुबे निवासी भदोही को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने पांच रुपये हजार की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ दबोचा है। टीम ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता शत्रुघ्न सिंह की सूचना और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर की है। दारोगा के रिश्वत लेने गिरफ्तार होने से पुलिस विभाग में खलबली मची है।
शत्रुघ्न सिंह पुत्र उदयवीर सिंह बसिंघा ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उसको चोरी के मामले में झूठा फंसाया जा रहा है उसे बचाने के लिए दारोगा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एटी करेप्शन थाना बांदा के प्रभारी श्यामबाबू के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने दारोगा को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दारोगा को रिश्वत दोने की योजना मंगलवार को तय हुई। शिकायतकर्ता दारोगा को रुपये देने पहुंचा। जैसे ही दारोगा शिवसागर दुबे ने पांच हजार रुपये की गड्डी हाथ में ली।
एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। दारोगा ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन वीडियो साक्ष्यों के सामने पूरी योजना को अंजाम दिया गया था। जिस वह कुछ भी साबित नहीं कर पाया। एंटी करेप्शन टीम आरोपित दरोगा को गिरफ्तार कर सदर कोतवाली कर्वी लेकर आई। रिश्वतखोरी के तहत मामला पंजीकृत कराने को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दारोगा शिवसागर दुबे के खिलाफ रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करेप्शन टीम उसको साथ में ले गई है।
ग्राम पंचायत अधिकारी महिला सफाई कर्मी से ले रहा था रिश्वत
कानपुर में दिव्यांग महिला सफाई कर्मी से रिश्वत लेते विकास भवन के पंचायती राज्य विभाग के ग्राम पंचायत अधिकारी पटल स्थापना राजीव चंद्रा पकड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।