Kanpur News: गजब का चोर... जिस घर में चोरी किया वहीं सो गया, सुबह वीडियो बनाते रहे लोग तब टूटी नींद
नजीराबाद क्षेत्र में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला शनिवार देर रात का है जहां चोर ने सगे भाइयों के यहां चोरी की। इसके बाद वह छोटे भाई के यहां पर सो गया। सुबह जब लोगों ने नींद खुली तो चौक गये अलमारी का लाकर टूटा देखा तो तलाशी ली।

जागरण संवाददाता,कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने पहले तसल्ली से चोरी की इसके बाद वहीं बिस्तर मिला तो आराम से सो गया। जब सुबह घर के लोग उठे तो चोर को बिस्तर पर सोता देख दंग रह गए।
मामला नजीराबाद क्षेत्र का है। शनिवार देर रात नशे में धुत चोर ने सगे भाइयों के यहां चोरी की। इसके बाद वह छोटे भाई के यहां पर सो गया। सुबह जब लोगों ने नींद खुली तो चौक गये अलमारी का लाकर टूटा देखा तो तलाशी ली जिसके बाद चोरी का राजफाश हुआ। पीड़ितों ने नजीराबाद पुलिस को सूचना देने के बाद उसे पीटकर सौंप दिया। आरोपित चोर मुहल्ले का ही रहने वाला है पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोर को गिरफ्तार किया है।
मरियमपुर रेलवे लाइन में रहने वाले फैक्ट्री कर्मी विनोद कुमार और उनका छोटा भाई अगल बगल रहते हैं। शनिवार देर रात मुहल्ले में रहने वाला अरुण कुमार नशे की हालत में विनोद कुमार के घर में घुस गया। जहां उसने अलमारी का लाकर तोड़कर चोरी की। इसके बाद वह विनोद के छोटे भाई अनिल के यहां पहुंचा और अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की।
वह इतना नशे में था कि नकदी और जेवरात चोरी करके जेब में रखने के बाद अनिल के घर पर ही सो गया। तड़के जब अनिल ई-रिक्शा चलाने के लिये जाने को उठे तो अपने घर में अरुण कुमार को सोता देखकर दंग रह गये। इसके बाद उन्होंने अलमारी और लाकर टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए।
इस पर उन्होंने अरुण की तलाश ली तो नकदी और जेवर बरामद हुए शोर सुनकर अनिल और उनकी पत्नी बबली भी आए तो उनके जेवर भी उसकी जेब में मिले। लोगों ने उसे पीटने के बाद नजीराबाद पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उससे माल बरामद कर जेल भेजा गया है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
सितंबर 2023 में नौबस्ता कृष्णा विहार में रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी के यहां शराब पार्टी करने के बाद एक चोर वहीं पर सो गया। तीन चोर चोरी करने आए थे हालांकि पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।