Kanpur News: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर हादसा, खड़े ट्रक में भिड़ा कंटेनर, क्लीनर की मौत, दो घायल
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर सुभानपुर गांव के पास पंचर ट्रक का पहिया बदलते समय पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे क्लीनर और चालक समेत तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहाँ क्लीनर राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर सुभानपुर गांव के पास पंचर ट्रक का पहिया बदलने के लिए खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा कंटेनर भिड़ गया। हादसे में पहिया बदल रहे क्लीनर व चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए भेजा। जहां क्लीनर की मौत हो गई।
कानपुर अलीगढ़ हाईवे बाईपास पर सुभानपुर गांव के पास मंगलवार रात लगभग 12 बजे एटा से सीमेंट लादकर प्रतापगढ़ जा रहे एक ट्रक का टायर पंचर हो गया। चालक लखनऊ के गड़रिया खेड़ा निगोहा निवासी अमर बहादुर पुत्र श्रीपाल और क्लीनर रायबरेली के बछरावां निवासी 24 वर्षीय राजकुमार पुत्र नंदकिशोर ट्रक को किनारे खड़ाकर पहिया बदल रहे थे।
इस दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के चालक व क्लीनर समेत केबिन क्षतिग्रस्त होने से कंटेनर का चालक हिमांचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र के बिलेसदेई खुंदेर, बरमोर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र सगलीराम घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने तीनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर एलएलआर अस्पताल में उपचार के दौरान क्लीनर राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रकों को कब्जे में लिया गया है। मृतक व घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
चोरों ने ट्रक का टायर किया पार
सुबह मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्टर बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक, घटना के बाद सुनसान रोड पर खड़े ट्रक का बदलने के लिए रखा टायर चोर पार कर ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।