यूपी में 36 करोड़ की लागत से बनेंगे नौ फुटओवर ब्रिज, आसान होगा आवागमन
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नौ फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण होगा। NHAI लगभग 36 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहले चरण में कन्नौज में दो एफओबी बनेंगे इसके बाद कानपुर में सात एफओबी बनाए जाएंगे। इन एफओबी में सीढ़ियों के साथ रैंप भी होंगे जिससे बुजुर्ग और दिव्यांगजन भी आसानी से हाईवे पार कर सकेंगे। दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी सुविधा होगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए नौ फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। टेंडर की टेक्निकल मंजूरी फाइनल होने के साथ ही कन्नौज जिले में दो एफओबी का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इसके बाद कानपुर में सात एफओबी बनाए जाएंगे। इन एफओबी से दोपहिया वाहन ले जाने की सुविधा मिलेगी।
बाइक-स्कूटी सवारों को आर-पार जाने की सहूलियत मिलेगी। गलत दिशा में चलने के कारण दुर्घटना का शिकार होने से वाहन सवार बच जाएंगे। एनएचएआइ लगभग 36 करोड़ रुपये इन एफओबी पर खर्च करेगा। बीती 21 मई-2024 को प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर थाने के सामने हाईवे पार करते समय चार महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। इसके साथ ही कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर नारामऊ कट पर बीती 15 अप्रैल को दो शिक्षिकाओं समेत कार चालक की मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद हाईवे के पांच कट बंद कर दिए गए थे।
हाईवे पर बनेंगे कुल 9 एफओबी
अब एनएचएआइ कानपुर से कन्नौज तक 82 किमी लंबे हाईवे पर कुल नौ एफओबी बनाएगा। इनमें सात कानपुर जबकि दो कन्नौज में होंगे। एनएचएआइ ने निर्माण कार्य के लिए तकनीकी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एक फुटओवर ब्रिज बनाने में लगभग चार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
एफओबी में सीढ़ियों के साथ-साथ रैंप की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि बुजुर्ग, दिव्यांग व्हीलचेयर का उपयोग करके आसानी से हाईवे को पार कर सकेंगे, साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन की सुविधा मिलेंगी।
एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में दो एफओबी निर्माण कन्नौज में शुरू किया जाएगा। साथ ही सात एफओबी का कानपुर जनपद में निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इन स्थानों में बनेंगे एफओबी एनएचएआइ ने कानपुर-अलीगढ़ हाईवे में कुल नौ स्थान चिह्नित किए हैं। इसमें कन्नौज बाईपास पर वीएस कालेज और मनीमऊ गांव के स्वास्थ्य केंद्र के पास दो एफओबी बनेंगे।
साथ ही कानपुर में अरौल स्टेशन के पास, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे क्रासिंग के निकट अरौल प्वाइंट, धौरसलार रेलवे स्टेशन, मरियानी गांव, पीपरी गांव को चौबेपुर से जोड़ने वाले हाईवे, चौबेपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट के पास तथा एलिम्को रेलवे क्रासिंग के पास एफओबी बनाए जाएंगे।
एनएचएआइ, परियोजना निदेशक, पंकज यादव ने बताया
कानपुर-अलीगढ़ फोरलेन हाईवे पर स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौ एफओबी का निर्माण होगा। इससे लोग सुरक्षित तरीके से एक लेन से दूसरी लेन तक पहुंच सकेंगे। दोपहिया वाहनचालकों को हाईवे पर उल्टा जाने से बचाने के लिए एफओबी से आवागमन की सुविधा दी जाएगी। टेक्निकल बिड की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। कन्नौज से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।