Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा के खिलाफ 4 दिन में 5 मुकदमे, जानें क्या हैं आरोप

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:44 PM (IST)

    कानपुर में अखिलेश दुबे और उसके साथी लवी मिश्रा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। किदवई नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में अखिलेश पर एक व्यवसायी को झूठे मामले में फंसाकर 2.5 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। पुलिस अब अखिलेश को न्यायिक रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। होटल व्यवसायी ने अखिलेश पर 2021 में वसूली के लिए धमकाने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    अखिलेश दुबे और उसके सहयोगी लवी मिश्रा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। झूठे मुकदमों में फंसाकर बड़े कारोबारियों से वसूली के आरोपों में घिरे अखिलेश दुबे और उसके सहयोगी लवी मिश्रा के कई गुनाह हैं। बीते चार दिन में किदवईनगर, कल्याणपुर और कोतवाली थानाक्षेत्र में उनके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज किए गए। इन्हीं में से किदवई नगर थाने में दर्ज झूठे मुकदमे में फंसाकर 2.5 करोड़ रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने अखिलेश और उसके सहयोगी लवी को न्यायिक रिमांड पर लेने की तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वरूपनगर के होटल कारोबारी ने दोनों पर वसूली का आरोप लगाकर किदवईनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस न्यायिक रिमांड लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी देगी। डी ब्लाक स्वरूप नगर में रहने वाले होटल कारोबारी की शिकायत पर गुरुवार को किदवई नगर पुलिस ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके सहयोगी लवी मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    कारोबारी के मुताबिक वर्ष 2021 में आरोपित अखिलेश वाट्सएप काल करके साकेत नगर स्थित कार्यालय बुलाते थे और वसूली के लिए धमकाते। पहले थोड़ी-थोड़ी रकम लेते रहे और फिर उनकी मांग बढ़ती गई। देने से इन्कार पर धमकाया कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। उनके असमर्थता जताने पर अखिलेश ने अपने गैंग के जरिए किदवईनगर के वाई ब्लाक में रहने वाली एक महिला से 26 मई 2022 को उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में झूठा सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया था, जिसके एक महीने बाद आरोपित अखिलेश ने उन्हें फिर वाट्सएप काल करके मामला सुलटाने के लिए कहा। वह मिलने तो उनसे पांच करोड़ की रकम मांगी।

    उनके असमर्थता जताने पर पूरा मामला निपटाने के लिए 2.5 करोड़ पर सौदा तय हुआ। इसके बाद धीरे धीरे करके उन्होंने रकम अदा की, जिसके बाद उनका मुकदमा खत्म हुआ। इस बीच रकम देने में देरी होने पर अखिलेश और उसका सहयोगी लवी मिश्रा उनके साथ मारपीट भी करते थे। आरोपित अखिलेश दुबे के खिलाफ एसआइटी गठित होने की जानकारी पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि कारोबारी से ढाई करोड़ रुपये वसूली के मुकदमे में न्यायिक रिमांड लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी देंगे। न्यायिक रिमांड मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेल में उसके बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।