कानपुर से बेंगलुरू और कोलकाता फ्लाइट को मिली सहमति, विमान कंपनी दिसंबर माह के अखिरी सप्ताह में शुरू करेगी उड़ान
लॉकडाउन के आठ माह बाद अब बेंगलुरू और कोलकाता के लिए भी विमान उड़ाने की तैयारी हो रही है। विमानन कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया था। ...और पढ़ें

कानपुर, जेएनएन। चकेरी एयरपोर्ट से जल्द ही बेंगलुरू और कोलकाता के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके लिए विमानन कंपनी को एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मौखिक सहमति दे दी है। जिसके बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक उड़ान शुरू की जाएगी। चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट उड़ान भरती थी। लॉकडाउन शुरू होने के बाद सभी फ्लाइट बंद कर दी गई। अनलॉक में दिल्ली की फ्लाइट शुरू की गई। इसके बाद मुंबई और फिर अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू की गई।
लॉकडाउन के आठ माह बाद अब बेंगलुरू और कोलकाता के लिए भी विमान उड़ाने की तैयारी हो रही है। विमानन कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया था। जिस पर एयरपोर्ट निदेशक ने विमान उड़ाने की मौखिक सहमति विमानन कंपनी के अधिकारियों को दे दी है। सूत्र बताते हैं कि चकेरी एयरपोर्ट पर अभी एप्रेन में एक विमान खड़ा करने की जगह ही थी जिसे दो विमान के लिए बनाया जा रहा है। इसके दिसंबर में बन जाने की उम्मीद है। ऐसे में विमानन कंपनी दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक दोनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कर देगी।
इनका ये है कहना
लॉकडाउन से पहले तक दोनों शहरों के लिए विमान उड़ान भर रहा था। इसे दोबारा शुरू करने के लिए विमानन कंपनी ने अनुमति मांगी थी जो दे दी गई है। विमान कब से शुरू होंगे इसकी अधिकृत जानकारी कंपनी अधिकारियों ने नहीं दी है।
बीके झा, निदेशक चकेरी एयरपोर्ट
इसका होता है व्यापार
शहर से मेहंदी, आलता, परचून का सामान, खाद्य सामग्री कोलकाता भेजी जाती है जबकि वहां से रेडीमेड कपड़े, लोहा, खिलौने, नट बोल्ट यहां आते हैं।
शहर से जूते चप्पल, तिरपाल, लोहे की जंजीर, दवाईयां, गेहूं चावल टेक्सटाइल मशीनरी बेंगलुरू जाती है जबकि वहां से काली मिर्च, मशीनरी का सामान, गरी बुरादा, सुपाड़ी, कपड़ा शहर आता है।
इनका ये है कहना
बेंगलुरू और कोलकाता में शहर से अच्छा खासा व्यापार होता है। दवाइयों के साथ मशीनरी सामान भी बहुतायत में आता है। फ्लाइट शुरू होने से व्यापार बढ़ेगा।
मनीष कटारिया, महामंत्री यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
इनका ये है कहना
व्यापारिक नजरिए से देखें तो दोनों शहरों के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट शहर के लिए फायदे का सौदा है। यात्रियों का आवागमन भी अच्छी खासी तादाद में होता है।
श्याम शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष यूपी मोटर्स युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
इनका ये है कहना
कोलकाता या बेंगलुरू जाने के लिए अभी लखनऊ से फ्लाइट पकडऩी होती है। शहर से फ्लाइट शुरू होगी तो आने जाने में समय जाया नहीं होगा।
शेष नारायण त्रिवेदी, अध्यक्ष नौघड़ा कपड़ा कमेटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।