कानपुर में बिना संसाधन कैसे उड़ेंगे 10 विमान, अनुमति देने में हिचक रहा एयरपोर्ट अथारिटी
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर असुविधा के चलते ही बीते एक माह से हैदराबाद फ्लाइट निरस्त चल रही है। वहीं विमानन कंपनियों ने मार्च से दस नई फ्लाइट उड़ाने का शेड्यूल दिया है अब एयरपोर्ट अथारिटी अनुमति देने में हिचक रहा है।
कानपुर, जागरण संवाददाता। सरकार की उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों को भी विमान सेवा से जोडऩे की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में चकेरी एयरपोर्ट से विमानन कंपनियों ने मार्च से अक्टूबर के शेड्यूल में 10 विमान उड़ाने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन संसाधन न होने के चलते एयरपोर्ट अथारिटी अनुमति देने में संकोच कर रही है। हैदराबाद की फ्लाइट संसाधनों की कमी के चलते ही पिछले एक माह से निरस्त चल रही है ।
विमानन कंपनी स्पाइस जेट और इंडिगो ने गोरखपुर वाया कानपुर से दिल्ली और अहमदाबाद वाया कानपुर से कोलकाता के साथ बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली के लिए 10 विमान सेवाएं मार्च माह में शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि चकेरी एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति ऐसी नहीं है कि यहां से 10 विमान सेवाओं का संचालन किया जा सके। एयरपोर्ट अधिकारी भी इस बात को जानते और समझते हैं, यही कारण है कि अभी तक नए रूट पर विमान सेवाओं को अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक चकेरी एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल से 10 विमान सेवाएं शुरू करना संभव नहीं है। इसके पीछे बढ़ा कारण एप्रन का न होना है। यात्रियों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। चूंकि विमान का संचालन सुबह से शुरू होना है, ऐसे में यहां स्टाफ भी पर्याप्त नहीं है।
एयरपोर्ट से बाहर फ्लाइट का इंतजार करते थे यात्री : विमानन कंपनी इंडिगो ने चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की थी, जबकि स्पाइस जेट की मुंबई और दिल्ली फ्लाइट का संचालन पहले से हो रहा था। फ्लाइट बढऩे पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई। एक समय पर दो फ्लाइट आने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए विमानन कंपनी ने हैदराबाद की फ्लाइट निरस्त कर दी जो अभी तक निरस्त है।
नए टर्मिनल से हो सकेगा संचालन : चकेरी के मवइया में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसकी समय सीमा 31 मार्च तय की गई है। अधिकारी कहते हैं यदि समय सीमा में नई टर्मिनल बिल्डिंग बन गई तो 10 नहीं 20 फ्लाइट तक का संचालन किया जा सकेगा।
-दोनों विमानन कंपनियों ने मार्च 2022 से 10 विमान उड़ाने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि अभी इन्हें संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। संसाधनों को देखते हुए अनुमति पर विचार किया जा रहा है। -बीके झा, निदेशक चकेरी एयरपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।