Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों में एचएसआरपी क्यों जरूरी और क्या है स्क्रैप पालिसी, यहां पढ़ें सवालों पर एआरटीओ के जवाब

    कानपुर के एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार वर्मा ने दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में कॉलर के सवालों का जवाब देकर परिवहन से जुड़े नियमों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। आनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने और समस्या पर कार्यालय में सीधे मुलाकात करने की बात कही।

    By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर के एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार वर्मा ने बताई सुविधाएं।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) जरूरी है। पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पालिसी जल्द लागू होगी। किसी दूसरे प्रदेश से वाहन ट्रांसफर कराना हो तो पहले अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा। स्मार्ट लाइसेंस है तो कहीं से भी नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। कुछ इसी तरह की जानकारियां दैनिक जागरण के प्रश्न पहर के दौरान एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार वर्मा ने प्रश्न पूछने वालों को दी। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो, अगर प्रपत्र पूरे हैं तो कार्यालय में मिलकर समाधान करा सकते हैं। किसी के चक्कर में पडऩे की बजाय खुद परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन सेवाओं का लाभ उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -भतीजा विदेश में रहता है, जुलाई 2021 को ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गई है, क्या बिना भतीजे के आए नवीनीकरण हो सकता है? -एके टंडन, श्यामनगर

    -अगर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस है तो कहीं से भी स्लाट बुक कर और फीस जमा कर नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए बायोमीट्रिक कराने कार्यालय आना पड़ेगा।

    - पुरानी टेंपो है, क्या स्क्रैप कराने पर उसका परमिट व नंबर नए टेंपो में मिल सकता है? - चंद्रशेखर,परमपुरवा

    टेंपो को स्क्रैप कराने के बाद उसका परमिट रद कराएं, नया परमिट उसी नंबर पर जारी हो जाएगा।

    -आरटीओ में वाहन ट्रांसफर कराने में अधिक समय लग रहा है? आकाश शुक्ला, बर्रा

    अगर वाहन में एचएसआरपी नहीं है तो आरटीओ कार्यालय में ट्रांसफर सहित वाहन के अन्य कार्य नहीं हो पाएंगे। पहले एचएसआरपी लगवाएं फिर कार्य के लिए आएं।

    -आटो व टेंपो वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही? शंकर सविता, मैकराबर्टगंज

    मनमाना किराया नहीं वसूला जा सकता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ वाहन नंबर के साथ शिकायत करें, कार्रवाई की जाएगी।

    -स्क्रैप पालिसी क्या है, यह कब से लागू हो रही है? नीरज शुक्ला, आजाद नगर

    स्क्रैप पालिसी के तहत 15 वर्ष पुराने कामर्शियल वाहन और 20 वर्ष पुराने निजी वाहन कबाड़ माने जाएंगे। उनको स्क्रैप सेंटर में देना होगा। स्क्रैप पालिसी जल्द लागू होगी।

    -ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? राशिद अंसारी, इफ्तिखाराबाद

    -ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आनलाइन है। किसी भी कैफे, जनसुविधा केंद्र जाकर अथवा स्वयं आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन फीस जमा कर स्लाट बुक होता है।

    -वर्ष 2009 की मोटर साइकिल है। क्या इसमें एचएसआरपी लगवाना जरूरी है? बृज मोहन, पनकी

    सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना जरूरी है। बिना इसके आरटीओ कार्यालय में वाहन संबंधित कार्य नहीं हो सकेंगे।

    -वर्ष 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त हो चुकी है, लाइसेंस मैनुअल है। क्या उसका नवीनीकरण हो सकता है? मनोज मेहरोत्रा, विकास नगर

    लाइसेंस का नवीनीकरण कराने से पहले उसका विवरण आरटीओ कार्यालय में फीड कराना होगा। विवरण आनलाइन होने के बाद नवीनीकरण हो जाएगा।

    -मोटर साइकिल वर्ष 2013 में सूरत में खरीदी थी। अब कानपुर आ गए हैं। यहां की नंबर प्लेट कैसे बनेगी? राजेंद्र तिवारी, भीतर गांव

    इसके लिए जहां से वाहन खरीदा है, पहले वहां से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा।

    -घाटमपुर से कानपुर रोड पर चलने वाले कई ट्रकों में नंबर नहीं होते। उनके खिलाफ अभियान चलाया जाए। अनिरुद्ध कुमार, घाटमपुर

    आरटीओ का प्रवर्तन दल ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

    -बाइक पर एचएसआरपी सफेद रंग की जगह हरे रंग की लगा दी गई है। शिकायत करने पर डीलर दूसरी नंबर प्लेट बनाने को कह रहे हैं, क्या करें ? -बृज किशोर बाजपेई, कल्याणपुर

    -कार्यालय आकर लिखित शिकायत करें, समस्या का समाधान किया जाएगा।

    -बेटी मेरठ में डाक्टर है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कानपुर से आवेदन करें अथवा मेरठ से? -हरि निगम, विष्णुपुरी

    ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कहीं से भी आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए वहां के पते का प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

    -18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है, ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनेगा? -श्रेया, साकेतनगर

    ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन है। आवेदन के साथ आनलाइन फीस जमा होती है और स्लाट बुक होता है। टेस्ट में पास होने पर पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है। एक महीने बाद स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।

    -फतेहपुर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। क्या कानपुर में उसका नवीनीकरण हो सकता है ? -रामशंकर, बर्रा

    अगर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस है तो कानपुर के पते का प्रमाणपत्र लगाकर आवेदन कर सकते हैं।

    -लाइसेंस नवीनीकरण के लिए स्लाट बुक कराया था, निर्धारित समय आरटीओ कार्यालय पहुंच कर बायोमीट्रिक नहीं करा पाया। अब क्या करना होगा? -मनीषराज गुप्ता, पनकी

    -लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दोबारा तारीख बुक करानी होगी।