Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: कानपुर के जाजमऊ में युवक की गला काटकर हत्या, गंगा किनारे पड़ा मिला शव

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:56 AM (IST)

    कानपुर के जाजमऊ गंगा तट पर मंगलवार सुबह अरबाज नामक 20 वर्षीय युवक का शव मिला जिसके गले पर चाकू से वार के निशान थे। जाजमऊ पुलिस और डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है जिन्होंने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    UP Crime News: कानपुर के जाजमऊ में युवक की गला काटकर हत्या

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ गंगा तट स्थित ऊंचा जिला के पास मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे इलाके के 20 वर्षीय अरबाज का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। उसके गले पर चाकू से कटे का निशान मिले हैं। 

    सूचना पर मौके पर जाजमऊ पुलिस पहुंची। इसके बाद डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता भी पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी के साथ छानबीन की। इसके साथ मृतक के स्वजनों से पूछताछ भी की।  

    डीसीपी ने बताया कि किसी धारदार हथियार संभवत: चाकू से गला काटकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मामले में स्वजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर  मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद इलाके अफरा तफरी का माहौल बना है। बताया जा रहा है कि अरबाज लोडर चालक है। उसका कुछ दिन पहले अपने साथी के साथ जाजमऊ में गंगापुल से नीचे छलांग लगाते 14 सेकंड का वीडियो प्रचलित हुआ था। मामले में पुलिस ने उसपर शांति भंग की कार्रवाई की थी। 

    बताया जा रहा है कि कुछ दूर पर ही मृतक का घर भी है। फिर भी किसी को घटना के बारे में पता नहीं चला।

    comedy show banner
    comedy show banner