Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने गुरुजी को पत्र लिखकर बयां किया क्लास का दर्द, कहा- लड़कियां रसगुल्ला, लल्ला और डामर बुलाती हैं...

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 09:29 AM (IST)

    औरैया के तैय्यापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा सात के छात्रों ने सामूहिक पत्र लिखकर प्राचार्य से सविनय निवेदन किया है। पत्र वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। छात्रों ने लड़कियों द्वारा गलत शब्द कहने की भी बात लिखी है।

    Hero Image
    औरैया के जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला।

    औरैया, जागरण संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में लड़कियों से परेशान होकर छात्रों ने गुरुजी को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है, जो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। परेशान छात्रों ने गुरुजी से गुहार लगाते हुए लिखा है- लड़कियां रसगुल्ला, लल्ला और डामर बुलाती हैं..। इसके अलावा पत्र बहुत कुछ ऐसा लिखा है, जिससे उनका दर्द सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां का है मामला : तैय्यापुर जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के छात्रों का गुरुजी को लिखा पत्र वायरल हो रहा है। यह पत्र प्राचार्य को संबाेधित है और इसके विषय में लड़कियों को छात्रों से माफी मांगने की बात लिखी है। जिस बात से परेशान हैं वो भी लिखा है और पत्र में कहा गया है कि उन्हें लड़कियां उनके नाम से नहीं पुकारती हैं और गलत शब्द भी कहती हैं।

    पत्र का मजमून कुछ इस तरह से है

    सेवा में

    श्रीमान प्रचार्य जी

    जवाहर नवोदय विद्यालय

    तैय्यापुर औरैया

    विषय : कक्षा सात अ की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगाने हेतु।

    मोहदय,

    सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात अ के छात्र हैं कि हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो। और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं अभिनेष से डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं और गाना गाती हैं और डॉयलॉग बाजी करती हैं। ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं।

    सधन्यवाद।

    कक्षा सात आ में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम - पांच छात्राओं के नाम लिखे गए हैं..

    प्राचार्य ने कही ये बात : प्राचार्य संजीव गुप्ता ने बताया कि पत्र को संज्ञान में लिया है। दो महीने पहले यह शिकायत की गई थी। वार्डन, शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को समझाया था। 28 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने से जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थी अपने अपने घर चले गए हैं। उनके वापस आने पर पत्र के बाबत जानकारी की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner