जागरण इंस्टीट्यूट के दीक्षा समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान, डिग्री पाकर युवाओं के खिले चेहरे
जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के 15वें दीक्षा समारोह में एकेटीयू के कुलपति ने 58 विद्यार्थियों को डिग्री दी। डिग्री हाथ में आते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे। इससे पहले स्व. पूर्णचंद्र गुप्त एवं स्व. योगेंद्र मोहन गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत हुई।

कानपुर, जागरण संवाददाता। पहले के समय में अभिभावक पैसे के अभाव में अपने बच्चों को ज्ञानपरक शिक्षा नहीं दे पाते थे। ज्ञानपरक शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी की प्राथमिक आवश्यकता होती है। ज्ञान पाने के लिए विद्यार्थी को अपने अंदर समर्पण भाव का विकास करना होगा, तभी शिक्षित समाज का निर्माण संभव है। यह बात मुख्य अतिथि डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) लखनऊ के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कही। वह शनिवार को जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, साकेत नगर के लक्ष्मी देवी सभागार में 15वें दीक्षा समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल पहनाने के साथ ही 58 विद्यार्थियों को डिग्री दी। डिग्री हाथ में आते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे।
इससे पहले कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र व जागरण समूह के संपादकीय निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त ने स्व. पूर्णचंद्र गुप्त एवं स्व. योगेंद्र मोहन गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की। जागरण समूह के संपादकीय निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि युवा अपने भविष्य निर्माण के लिए जो भी लक्ष्य चुन रहे हैं, उसमें सफल होने के लिए उन्हें पूरी ताकत लगा देनी चाहिए। अच्छे नागरिक बनकर अपने देश के प्रति समर्पित रहें। संस्थान की निदेशक डा. दिव्या चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन एमबीए के छात्र यश निगम ने किया। समारोह में जागरण एजुकेशन फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन रितु गुप्ता, दैनिक जागरण के निदेशक संदीप गुप्ता, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डा. जेएन गुप्ता, केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, गोल्डी मसाला के निदेशक सुदीप गोयनका, जागरण डिग्री कालेज की प्राचार्य अस्मिता दुबे, जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन के निदेशक उपेंद्र पांडेय, जागरण इंस्टीट्यूट आफ डिजिटल एनीमेशन के निदेशक अमरदीप सिंह, डीन एकेडमिक्स डा. अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।
इन छात्र-छात्राओं को मिले पदक
समारोह में एमबीए की छात्रा शिवानी विश्वकर्मा व एमसीए की छात्रा प्रियंका पालीवाल को चेयरमैन गोल्ड मेडल और एमबीए की छात्रा जया तिवारी व एमसीए की छात्रा दीपाली निगम को चेयरमैन सिल्वर मेडल दिया गया। एमसीए की मेघा द्विवेदी, अंकित सिंह, दिव्या द्विवेदी, श्रेयांशी गुप्ता, दरकशन रहमान और एमबीए की मानसी सचान, अंशिका पांडेय, दीक्षा अग्निहोत्री, सुप्रिया सोनी व फैज अहमद को डायरेक्टर रोल आफ आनर से नवाजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।