Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ छात्राें के लिए खुशखबरी, कानपुर में लगेगा जॉब फेयर, जानें- कब से होगी शुरुआत

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 02:10 PM (IST)

    इसका आयोजन शनिवार मंगलवार और बुधवार को किया जा रहा है। पहले दिन 10 कंपनियाें ने आने की स्वीकृति दी है। सक्षात्कार और लिखित परीक्षा के आधार पर 350 से ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर में शुरु होने वाले जॉब फेयर की प्रतीकात्मक तस्वीर।

    कानपुर, जेएनएन। आइटीआइ छात्रों के पास नौकरी के कई अवसर आने वाले हैं। उन्हें दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। आइटीआइ पांडु नगर में जॉब फेयर लगने जा रहा है। यह तीन दिन चलेगा, जिसमें 50 से अधिक कंपनियां शामिल होने की उम्मीद है। इसका आयोजन शनिवार, मंगलवार और बुधवार को किया जा रहा है। पहले दिन 10 कंपनियाें ने आने की स्वीकृति दी है। सक्षात्कार और लिखित परीक्षा के आधार पर 350 से ज्यादा छात्रों को नौकरी मिलने की संभावना है। आइटीआइ के प्लेसमेंट इंचार्ज प्रमोद पांडेय ने बताया कि छात्रों को अपने प्रमाण पत्र, उनकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट आकार की फोटो, आधारकार्ड, बायोडाटा लाना होगा। यह प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगी। छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य है, जबकि सैनिटाइजर भी रखना होगा। कंपनियां ऑन स्पॉट ऑफर लेटर भी दे सकती हैं। 10 से 12 हजार रुपये तक के वेतन के लिए चयनित करेंगी। इसमें मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, मशीनिष्ट, फिटर, मोटर मैकेनिक, सीएनसी, टर्नर समेत कई ट्रेड के छात्रों को मौका मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रेंटिसशिप के लिए चयन

    कुछ कंपनियां छात्रों को अप्रेंटिसशिप के लिए भी चयनित कर सकती हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उनसे प्रश्न किए जा सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के बाद छात्रों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।

     20, 23 और 24 मार्च को आएंगी कई कंपनियां

    वेलस्पन फ्लोरिंग लिमिटेड, मेटलमैन माइक्रो टर्नर, धूत ट्रांसमिशन, मदरसन, प्रिसिजन सील्स मैन्यू्फैक्चरिंग लिमिटेड, लुमैक्स इंडस्ट्रीज, आईएसएमटी, प्रमोद फाइबर, बेन्को और कैप्रो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, न्यू एलनबेरी वर्क्स लिमिटेड, साधु फोरगिंग लिमिटेड, एसपीएम आटो कंप्यूटर लिमिटेड, सिनराइजन्स वायरिंग प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मो टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक ऑटो इंजीनियरिंग और ग्लेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड।