Irfan Solanki: क्या इरफान सोलंकी फिर लड़ेंगे चुनाव? बेटे को गले लगाकर कर दिया क्लियर, गैंग्सटर मामले में आरोप तय
कानपुर में सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत सात आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय किए गए। अदालत ने अगली सुनवाई 30 सितंबर को तय की है। इरफान को महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया। आरोप है कि गिरोह बनाकर अपराध करते थे। इरफान पहले भी एक मामले में सजा पा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत सात अभियुक्तों पर गैंग्सटर एक्ट मामले में एमपीएलए/अपर जिला जज आठ विजय गुप्ता की कोर्ट ने बुधवार को आरोप तय कर दिए। मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी, जिसमें अभियोजन अपना पहला गवाह पेश करेगा। इरफान को कड़ी सुरक्षा के बीच 400 किमी दूर महाराजगंज जेल से सुबह कोर्ट में पेशी पर लाया गया।
जिला शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने बताया कि इरफान, उसके भाई रिजवान, इसराइल आटे वाला समेत सभी अभियुक्तों पर गैंग्सटर एक्ट में आरोप तय हो गए हैं। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंग्सटर) एक्ट में 26 दिसंबर, 2022 को इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इसराइल आटे वाला, मो. शरीफ, अज्जन उर्फ एजाजा व मुर्सलीन खां उर्फ भोलू के विरुद्ध जाजमऊ थाने में तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कहा था कि यह गिरोह संगठित रूप से लोक व्यवस्था को अशांत करने, भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए अपराध करता है। जाजमऊ में महिला के प्लाट पर कब्जा व आगजनी के मुकदमे में इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ व इसराइल आटे वाला को सात साल कैद की सजा सुनाई गई थी।
हालांकि, इसमें उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। गैंग्सटर के मुकदमे में जमानत नहीं मिली है। इरफान दो दिसंबर, 2022 से जेल में बंद हैं। गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई के बाद इरफान की 30 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। नवंबर, 2024 के उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक बनी थीं।
पेशी के दौरान कचहरी में एसीपी कोतवाली, 14 दारोगा समेत 80 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि छह माह में सजा कराने को लेकर पैरवी की जाएगी। वहीं, कोरोना के समय अनवरगंज थाने में दर्ज एक मुकदमे में भी इरफान सोलंकी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भी पेश किया गया।
बेटे को गले लगाने से रोकने पर झड़प, कहा- 2027 में लड़ेंगे चुनाव
कोर्ट में पेशी से पहले इरफान ने बेटे मुस्तफा के कंधे पर हाथ रखकर हालचाल पूछा। गले लगाने के प्रयास पर दारोगा के रोकने पर तीखी झड़प हुई। इरफान बोले- मेरा बेटा है तो क्या मिल नहीं सकते हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट से रिहा होंगे और 2027 में फिर पति-पत्नी दोनों चुनाव लड़ेंगे।
समर्थकों से कहा कि बहुत दिन हो गए, मेरे लिए दुआ करो। देर है, अंधेर नहीं, आज नहीं तो कल मुझे न्याय मिलेगा। अब एक सांसद बनेगा, दूसरा विधायक। हम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह चौंकाने वाला होगा। विधायक पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि मैं उनके लिए ही विधायक बनी हूं। मेरे लिए वो विधायकी से हटे नहीं हैं। जो होना था, वो हो गया। अब इंसाफ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।