Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में IPS शिवाजी को बनाया गया डीसीपी साउथ, रवीना त्यागी को यातायात के साथ मिला अतिरिक्त प्रभार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 15 May 2023 03:39 PM (IST)

    जनपद में आईपीएस अधिकारी शिवाजी को डीसीपी साउथ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अब तक यातायात का प्रभार संभाल रही आईपीएस रवीना त्यागी को डीसीपी अपराध का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वह दोनों पदों की जिम्मेदारी संभालेंगी।

    Hero Image
    कानपुर में IPS शिवाजी को बनाया गया डीसीपी साउथ, रवीना त्यागी को यातायात के साथ मिला अतिरिक्त प्रभार

    जागरण संवाददाता, कानपुर: डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल ढाई महीने के लिए प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। वह भारत से हज करने जाने वालों के मददगार बनेंगे और इस दौरान उनकी तैनाती सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगी।

    पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि भारत से हर साल हजारों की संख्या में लोग सऊदी अरब में आयोजित हज यात्रा में शामिल होते हैं इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारतीयों के आने-जाने का इंतजाम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना त्यागी को अतिरिक्त प्रभार

    इस दौरान कुछ अधिकारियों को सऊदी अरब भेजा जाता है जो कि हज करने जाने वाले भारतीयों की विदेश में मदद करते हैं। इस बार डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल का चयन हुआ है वह लगभग ढाई महीने तक सऊदी अरब के जेद्दा शहर में रहेंगे और भारतीय हज यात्रियों के लिए मददगार बनेंगे।

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि इसकी वजह से कमिश्नरेट में अधिकारियों की तैनाती में आंशिक बदलाव किया गया है। डीसीपी क्राइम शिवाजी शुक्ला को डीसीपी दक्षिण बनाया गया है जबकि डीसीपी दक्षिण का कार्यभार देख रही रवीना त्यागी को डीसीपी क्राइम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner