Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOC पेट्रोल पंपों पर बेचेगा सीबीजी, बनेगा सीएनजी का विकल्प, कानपुर देहात में लग रह यूपी का पहला प्लांट

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 09:59 AM (IST)

    इंडियन ऑयल कारपोरेशन अब पेट्रोल पंपों पर सीबीजी बचेने की तैयारी कर रहा जो सीएनजी का बेहतर विकल्प बनेगा। यूपी में इसका पहला प्लांट कानपुर देहात के थलुआपुर में लगाया जा रहा है और जल्द उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    सीएनजी के बेहतर विकल्प के तौर पर मिलेगी सीबीजी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। जल्द ही सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के विकल्प के रूप में उपभोक्ताओं को सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो गैस) मिलने लगेगी। सीबीजी के उत्पादन के लिए प्लांट कानपुर देहात के थलुआपुर में लगाया जा रहा है। यह प्रदेश का पहला प्लांट होगा जिसमें गोबर, घास, डेयरी वेस्ट आदि के मिश्रण से सीबीजी बनाई जाएगी। यहां दिसंबर तक सीबीजी का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आयल कारपोरेशन कानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में अपने पेट्रोल पंपों पर सीबीजी को इंडीग्रीन ब्रांड के तहत बाजार में बेचेगा। इसको लेकर बुधवार को लखनऊ में एए बायो एनर्जीज के साथ सीबीजी बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एए एनर्जीज प्लांट में सीबीजी का उत्पादन कर इंडियन आयल को उपलब्ध कराएगा।

    प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंडियन आयल कारपोरेशन इसी कड़ी में ग्राहकों को सीबीजी उपलब्ध कराएगा। सीबीजी को मेपियर घास, डेयरी वेस्ट (पनीर बनने के बाद उसका बचा पानी व अन्य सामग्री), गोबर, फलों व सब्जियों के अपशिष्ट आदि के मिश्रण से बनाया जाएगा।

    इंडियन आयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख संजीव कक्कड़ ने बताया कि 80 टन अपशिष्ट से प्रतिदिन 2.4 टन सीबीजी का उत्पादन किया जाएगा। प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक कानपुर के लोगों को सीबीजी मिलने लगे। इंडियन आयल, एए एनर्जी से बायोगैस खरीद कर अपने पंपों के माध्यम से ग्राहकों को बेचेगा।