Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में IOC मैनेजर की पत्नी और बेटे की नृशंस हत्या से परिवार स्तब्ध, सात साल बाद हुई थी संतान

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 10:32 AM (IST)

    कानपुर में रहने वाले परिवार ने बेटी श्वेता की दिल्ली निवासी आइओसी मैनेजर से 2011 में शादी की थी।

    जयपुर में IOC मैनेजर की पत्नी और बेटे की नृशंस हत्या से परिवार स्तब्ध, सात साल बाद हुई थी संतान

    कानपुर, जेएनएन। राजस्थान की राजधानी जयपुर के जगतपुरा इलाके में आइओसी मैनेजर की पत्नी व मासूम बेटे की हत्या की जानकारी मिलते ही सर्वोदय नगर में रहने वाला परिवार स्तब्ध रह गया। आनन फानन परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए। बेटी व नाती की हत्या को लेकर मायके पक्ष ने दामाद को आरोपित ठहराया है। दोनों की शादी के सात साल बाद संतान हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के रोहित से की थी बेटी की शादी

    सर्वोदय नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रहने वाले सुरेश मिश्रा ने बेटी श्वेता की शादी 24 जनवरी वर्ष 2011 में मूलरूप से दिल्ली निवासी रोहित तिवारी से की थी। रोहित वर्तमान में आइओसी के मैनेजर पद पर जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात हैं। वह करीब डेढ़ वर्ष से जयपुर के यूनिक अपार्टमेंट में पत्नी श्वेता व बेटे के साथ रह रहे थे। मंगलवार को 30 वर्षीय श्वेता की और 21 माह के बेटे श्रीयम की नृशंस हत्या कर दी गई।

    जयपुर पूर्व के डीसीपी डॉ. राहुल जैन ने बताया कि श्वेता की हत्या गला रेत कर की गई थी, उसके सिर से भी खून निकल रहा था। मंगलवार शाम जब नौकरानी घर में काम करने पहुंची तो उसने देखा कि फ्लैट का गेट खुला था और श्वेता का शव बेड पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। श्रीयम घर पर नहीं था। हत्यारे श्वेता का मोबाइल फोन भी ले गए थे। नौकरानी ने ही आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी।

    22 घंटे बाद जंगल में मिला मासूम का शव

    जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि अदरक कूटने वाली मुसली से श्वेता के सिर पर वार किया गया था। साथ ही चाकू से उसका गला रेता गया था। पुलिस जब फ्लैट में जांच कर रही थी, तभी हत्यारों ने श्वेता के मोबाइल नंबर से रोहित को फोन कर बेटे के बदले 30 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। मासूम श्रीयम की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बच्चे का शव अपार्टमेंट से कुछ दूर जंगल में मिला तो सनसनी फैल गई। डीएसपी पूर्व जयपुर राहुल जैन ने बताया कि श्वेता की हत्या के करीब 22 घंटे बाद उसके बेटे का शव मिला है। महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। श्वेता के परिवारवालों ने आरोप लगाए हैं। जल्द कातिलों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    हमारी बेटी को दामाद ने ही मारा

    बेटी की मौत की सूचना मंगलवार रात सर्वोदय नगर स्थित सुरेश मिश्रा व उनके परिवार को मिली तो स्वजन फफक पड़े। तुरंत वह पत्नी, बेटे संग जयपुर निकल गए और बुधवार सुबह पहुंचे। सुरेश मिश्रा और उनकी पत्नी माधुरी ने जयपुर पुलिस से कहा कि हमारी बेटी की हत्या दामाद रोहित ने ही की है। उन्होंने दामाद पर नाती को अगवा करने और उसकी हत्या कराने का आरोप भी रोहित पर ही लगाया। उन्होंने बताया कि बेटी और दामाद में विवाद था। उनकी शादी के सात साल बाद बेटा हुआ था।

    comedy show banner
    comedy show banner