International Day of the Girl 2021: एक नजर मार्वल सुपरहीरोज पिता और उनकी बेटियों की जोड़ियों पर...
International Day of the Girl 2021 एक्शन के लिए मशहूर मार्वल मूवीज की तकरीबन हर फिल्म में पिता-बेटियों का अनोखा रिश्ता भी दिखाया गया है। आयरन मैन का अपनी बेटी से कहा गया लव यू 3000 अपने आप में ही भावनाओं का समंदर ओढ़े है।

आरती तिवारी, कानपुर। एक्शन, एडवेंचर, साइंस-फिक्शन और सुपरहीरोज की कल्पनाओं को बड़े पर्दे पर साकार करके दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले मार्वल स्टूडियोज की लगभग हर फिल्म एक नया प्रतिमान गढ़ती है। इस एक्शन पैकेज में प्यारी कड़ी भी है जो इनकी फिल्मों में नजर आती है। जहां ये सुपरहीरोज दुनिया को बचाने में अपनी जी-तोड़ मेहनत करते हैं तो वहीं उनकी अपनी दुनिया बसी होती है अपनी बेटियों में। जी हां, असीम ताकत का प्रदर्शन करने वाले ये मार्वल सुपरहीरोज जब फिल्म के कुछ हिस्सों में बेहद सौम्य पिता के रूप में नजर आते हैं, तो कहानी का यह सिरा रोमांच को दोगुना कर देता है।
और विनिंग स्कोर है 3000 : एक रईस, बिगडैल मगर तकनीक के मामले में एक्सपर्ट सुपरहीरो है टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन। तीन अलग और शेष एवेंजर्स सीरीज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले आयरन मैन को लोग भले ही थोड़ा नापसंद करें, मगर यह उसका स्टाइल है, जिसका उसे कोई गिला नहीं। इस दिलफरेब आशिक, दिखावापसंद और थोड़े स्वार्थी टोनी स्टार्क का एक पहलू यह भी है कि बचपन से अपने वर्कोहालिक पिता हार्वर्ड से दूर रहा टोनी सबसे ज्यादा प्यार अपने परिवार और खास तौर पर अपनी बेटी मौरगन से करता है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' में इस बदले हुए फैमिली मैन टोनी स्टार्क को देखकर दर्शक भी पिघल गए। तो वहीं इस पिता-बेटी के सबसे प्यारे संवाद 'लव यू 3000' को सुनकर तो दर्शकों ने इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। हर मार्वल फैन की जुबान पर शामिल यह संवाद फिल्म की सफलता के कुछ फीसद का भी हकदार बना। हालांकि इससे पहले भी टोनी स्टार्क के भीतर का पिता गाइड या सहायक के तौर पर अन्य फिल्मों में भी नजर आता रहा। कुल-मिलाकर टोनी स्टार्क ने साबित किया कि आयरन मैन का सूट भले ही लोहे का बना हो मगर उसके भीतर टोनी स्टार्क का दिल खरा सोना है।
चींटी सा आकार पहाड़ सा दुलार : हिम्मत, होशियारी और विज्ञान का अनोखा मिश्रण है साल 2015 में आई 'एंटमैन' और 2018 में आया इसकी अगली सीरीज 'एंटमैन एंड द वैस्प'। जहां अपनी नौ साल की बेटी कैसी स्कॉट की दुनिया का आदर्श बने रहने की खातिर पिता स्कॉट आइसक्रीम पार्लर पर काम करने से लेकर चोरी करने तक को मजबूर हो जाता है। यही चोरी उसे बना देती है एंटमैन। तो वहीं मानव शरीर का आकार छोटी सी चींटी जितना कर सकने वाली तकनीक की खोज करने वाले विज्ञानी हैंक और उनकी बेटी होप के रिश्ते की खट्टी-मीठी नोंक-झोक और सहयोग भी इसे अलग ही रंग देता है। कहानी भले ही स्वार्थ और भलाई के बीच की हो, मगर पिता-पुत्री की इन दो जोडिय़ों का रिश्ता पूरी फिल्म पर हावी रहता है और आखिर में पिता-बेटी का यह खास रिश्ता दर्शकों को भा जाता है।
विलेन हुए तो क्या : 'एवेंजर्स' सीरीज का सबसे बड़ा विलेन बना थैनोस भले ही दुनिया खत्म करने को दृढ़ था, मगर अपनी बेटियों गमौरा और नेब्यूला के साथ थैनोस के रिश्ते कभी मीठे तो कभी खट्टे नजर आते रहे। दुनिया का संतुलन बनाने को प्रतिबद्ध थैनोस अपनी बेटियों पर इनफिनिटी स्टोन लाने की जिम्मेदारियां सौंपता दिखाई देता है। तो वहीं दूसरे ही पल एक अन्य इनफिनिटी स्टोन की खातिर अपनी एक बेटी की जान भी ले लेता है, क्योंकि वो उसकी सबसे प्यारी चीज जो थी। कभी उसकी बेटियां थैनोस के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार नजर आती हैं तो कभी बागी बन जाती हैं। कुल-मिलाकर भले ही रिश्ता स्वार्थ और नफरत से खत्म होता है, मगर सुपरविलेन का अंदाज भी तो अलग होता है।
कुछ पिता ऐसे भी : इसी कड़ी में पिता-बेटियों की कुछ जोडिय़ां ऐसी भी हैं जिन्होंने भले ही ज्यादा लाइमलाइट नहीं बटोरी, लेकिन हिस्सेदारी जरूर ली। खुद को सुरक्षा एजेंसी शील्ड के नाम कर चुके हॉकआई क्लिंट बार्टन का अपने परिवार की गोपनीयता और बेटी को भी अपनी तरह तीरंदाज बनाने का तरीका दर्शकों को भा गया। तो वहीं 'थॉर: रैग्नारॉक' सीरीज में नजर आई ओडिन की बेटी हैला बड़े ही उत्साह से बताती है कि किस तरह ओडिन की सत्ता मजबूत करने में हैला ने पिता के साथ मिलकर अपनी जी-जान लगा दी थी।
मार्वल सीरीज के पिता : बात जब मार्वल सुपरहीरोज की हो तो स्टैन ली के जिक्र के बिना हर कहानी अधूरी है। आखिर मार्वल कामिक्स का हर सुपरहीरो उनकी सोच का ही तो बेजोड़ नमूना है। सिर्फ सोच के जरिए ही नहीं, अपनी हर फिल्म में कैमियो करके भी स्टैन ली अपने सुपरहीरोज के साथ नजर आते रहे। आश्चर्य नहीं कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' में आखिरी बार कैमियो करते नजर आए स्टैन ली ने मार्वल फिल्मों में 60 कैमियो किए। यही वजह रही कि जब वर्ष 2018 में स्टैन ली का देहांत हुआ तो मार्वल फैंस ने सभी सुपरहीरोज के साथ स्टैन ली को डेडिकेट किए तमाम इलस्ट्रेशन और पेश किया अपना धन्यवाद!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।