Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में पुलिस चौकी में चोरी: कमरे में सोते रहे दारोगा और बक्सा समेत पिस्टल, कारतूस और वर्दी उठा ले गया चोर

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 12:16 PM (IST)

    कानपुर में न्यू आजाद नगर चौकी में चोर ने प्रभारी का बक्सा चोरी कर लिया जिसमें पिस्टल 10 कारतूस समेत वर्दी रखी थी। आइजी प्रशांत कुमार और एसपी आउटर समेत फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच की है।

    Hero Image
    कानपुर में चौकी में चोरी करके चोर ने पुलिस को दी चुनौती।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। अब तो चोर पुलिस के घर में घुसकर चोरी करके सीधी चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है, जहां एक चोर ने बुधवार रात बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में घुसकर बक्सा समेत पिस्टल, कारतूस और वर्दी पार कर दी और चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय उसकी कमरे में सोते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। आइजी प्रशांत कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह, फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। चौकी से करीब 200 मीटर दूर कबाड़ी की दुकान के पीछे खाली बक्सा पड़ा मिला। एसपी ने चौकी प्रभारी की लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। चोरी का मुकदमा दर्ज करके कबाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

    न्यू आजाद नगर चौकी में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय, तीन ट्रेनी दरोगा, एक दीवान, चार सिपाही और दो होमगार्ड तैनात थे। सुधाकर पांडेय ने बताया कि उनके आफिस के बगल में ही उनका कमरा है। रात में वह कमरे में सो रहे थे। कर्मचारी बैरक में एक सिपाही सो रहा था। बाकी सभी गश्त पर थे। इसीबीच चोरों ने उनके कमरे से बक्सा चोरी कर लिया, जिसमे उनकी सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस, वर्दी जैकेट, दो मोबाइल व अन्य सामान था। सुबह करीब पांच बजे सिपाही विनोद जगाने आया तो उनकी नींद खुली। बगल में रखा बक्सा गायब देख सन्न रह गया।

    चोरी की जानकारी थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों को दी। आइजी, एसपी समेत फोरेंसिक टीम, डाग स्कवायड की टीम पहुंची।जांच पड़ताल के दौरान 200 मीटर दूरी पर बक्सा तो मिल गया, लेकिन वह खाली था। पिस्टल, कारतूस, मोबाइल समेत सब गायब था।वहीं बगल में राख पड़ी थी, जिससे अनुमान लगाया गया कि वर्दी आदि कपड़े जला दिए गए हैं। आइजी ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को फटकारते हुए एसपी को जल्द से जल्द घटना का राजफाश करने के आदेश दिए।

    -घटना रात साढ़े 12 से चार बजे के बीच हुई है। चौकी से लेकर बक्सा मिलने वाले स्थान तक हर रोड पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।जल्द राजफाश किया जाएगा।-तेज स्वरूप, एसपी आउटर