Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में औद्योगिक प्रतिष्ठान चला सकते हैं स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कुशल कामगार के लिए की गई घोषणा

    By vivek mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    कानपुर के पांडुनगर स्थित राजकीय आइटीआइ का निरीक्षण करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने 50 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने और उद्योग आधारित कोर्स संचालित करने की योजना बताई।

    Hero Image
    व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमशीलता विभाग के निदेशक अभिषेक सिंह।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमशीलता विभाग के निदेशक अभिषेक सिंह बुधवार को कानपुर आए। उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) पांडु नगर का निरीक्षण करने के साथ विभागीय अधिकारियों और उद्यमियों के साथ बैठक की।

    बैठक में अतिरिक्त निदेशक मानपाल सिंह, संयुक्त निदेशक आर.के. मौर्य, प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा सहित जिले के सभी छह राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस दौरान अभिषेक सिंह ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुसार हुनरमंद बनाना समय की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि पाठ्यक्रमों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप ढाला जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक ने बताया कि जिन औद्योगिक प्रतिष्ठानों का टर्नओवर 50 करोड़ रुपये से अधिक है, उन्हें उनकी मांग के अनुसार कुशल कामगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष पहल की जा रही है। ऐसे प्रतिष्ठानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कौशल विकास के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कोर्स डिजाइन करके संचालित किए जाएंगे, ताकि प्रशिक्षित युवा सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।

    इसके बाद अभिषेक सिंह ने आइटीआइ परिसर का निरीक्षण किया और विभिन्न ट्रेड की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनके प्रशिक्षण और सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता युवाओं को न सिर्फ रोजगार योग्य बनाना है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर उद्यमी बनने के अवसर भी उपलब्ध कराना है।