कानपुर से मुंबई के लिये रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, जारी किया शेड्यूल
रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई घूमने जाने वालों के लिये विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है । मुंबई के लिये चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन छह फेरों वाली होगी । रेलवे ने मुंबई - अनवरगंज विशेष ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है ।

कानपुर,जागरण संवाददाता। स्कूलों में बच्चों की गर्मियों का अवकाश शुरू होते ही लोग घूमने की योजना बनाने लगते हैं । इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो छह फेरों के लिए चलायी जाएगी । मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि मुंबई सेंट्रल से विशेष ट्रेन सात मई से चलायी जाएगी जो 11 जून तक चलेगी । सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन मुंबई से चलकर अनवरगंज पहुंचेगी ।
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल से शनिवार की सुबह 11:05 बजे चलकर बोरीवली, सूरत, वडोदरा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कन्नौज, बिल्हौर होते हुए रविवार की दोपहर 3:35 बजे अनवरगंज स्टेशन पहुंचेगी । रविवार की शाम 6:40 बजे यह ट्रेन अनवरगंज से निर्धारित मार्ग से होते हुए सोमवार की रात 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी ।
खजुराहो के लिए सेंट्रल से नियमित चलेगी ट्रेन
खजुराहो घूमने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर से विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है । यह ट्रेन दो मई से कानपुर सेंट्रल से चलायी जाएगी जो प्रतिदिन होगी । इस ट्रेन में यात्रियों को आरक्षण कराने की जरूरत नहीं होगी । सामान्य टिकट से यात्रा की जा सकेगी ।
ट्रेन संख्या 04144 कानपुर सेंट्रल से शाम 4:20 बजे चलकर गोविंदपुरी, भीमसेन, सीढ़ी इटारा, घाटमपुर, हमीरपुर, भरवा सुमेरपुर, बांदा, कबरई, महोबा, राजनगर हाल्ट होते हुए रात 11 बजे खजुराहो पहुंचेगी । इसी दिन सुबह 4:05 बजे खजुराहों से चलकर ट्रेन सुबह 10:40 बजे सेंट्रल पहुंचेगी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।