Etawah Train Accident: DFC ट्रैक पर फिर हुआ हादसा, मालगाड़ी के 24 वैगन गिरे, गिट्टी में दबकर बच्चे की मौत

Etawah Train Accident डीएफसी यानी डेडिकेटिड फ्रेट कारीडाेर पर सोमवार की शाम को फिर हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर टूंडला से कानपुर जा रही मालगाड़ी के दो हिस्से हो गये। मालगाड़ी बीच से बंट गई और इंजन सहित कई डिब्बे आगे चले गये।