Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway News: बढ़ सकती हैं यात्रियों की परेशानी, रेलवे ने रद की 32 और ट्रेनें, 26 के बदले रूट

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 04:39 PM (IST)

    इंडियन रेलवे लगातार ट्रेनों को रद कर रहा है। पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर कई ट्रेनें रद की गईं थी। अब दोहरीकरण के लिए हो रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 32 गाड़ियां रद कर दी गईं हैं। वहीं 26 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

    Hero Image
    कानपुर से चलने वाली कई गाड़ियों को रद कर दिया गया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल खंड के पामा-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के लिए हो रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 32 गाड़ियां रद रहेंगी। वहीं, 26 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल मेमू एक से 12 जुलाई तक वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से 8:50 के बजाय 12:00 बजे चलेगी। पिछले एक हफ्ते से अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेनें रद होती रही हैं। अब रेलवे ने 32 और ट्रेनों को रद करने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि बदले हुए समय सारिणी के हिसाब से यात्रा की योजना बनाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें रहेंगी रद

    ट्रेन समय

    वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल 13-14 जुलाई

    वीरांगना लक्ष्मीबाई उरई-कानपुर सेंट्रल 13-14 जुलाई

    गोरखपुर-शिवाजी महाराज टर्मिनस 5-12 जुलाई

    शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर 06-13 जुलाई

    पुणे-लखनऊ 05-12 जुलाई

    लखनऊ-पुणे 07-14 जुलाई

    अहमदाबाद-दरभंगा 01-08 जुलाई

    दरभंगा-अहमदाबाद 04 से 11 जुलाई

    वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ (अप-डाउन) 13-14 जुलाई

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ 09 जुलाई

    लखनऊ-लोकमान्य तिलक 10 जुलाई

    मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल 12-14 जुलाई

    कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर 12-14 जुलाई

    लखनऊ-जबलपुर 12-14 जुलाई

    जबलपुर-लखनऊ 13-15 जुलाई

    कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट 07-14 जुलाई

    चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल 07-14 जुलाई

    खजुराहो-कानपुर सेंट्रल 07-14 जुलाई

    कानपुर सेंट्रल-खजुराहो 08-15 जुलाई

    लखनऊ-रायपुर 07-14 जुलाई

    रायपुर-लखनऊ 08-15 जुलाई

    छपरा-लोकमान्य तिलक 05-12 जुलाई

    लोकमान्य तिलक-छपरा 07-14 जुलाई

    हैदराबाद-गोरखपुर 1-8 जुलाई

    गोरखपुर-हैदराबाद 3-10 जुलाई

    गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी 07-14 जुलाई

    वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल 6-13 जुलाई

    कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर 3-10 जुलाई

    डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या 30 जून-07 जुलाई

    मऊ-लोकमान्य तिलक 02 जुलाई 

    लोकमान्य तिलक-मऊ 30 जून तक  

    गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

    ग्वालियर-बरौनी की आने-जाने वाली दोनों गाड़ी ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल रूट से चलेगी। गोरखपुर-पनवेल, गोरखपुर-बांद्रा, पनवेल-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर, यशवंतपुर-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक, लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़, प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक और गोरखपुर-यशवंतपुर गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल रूट से चलेगी। वहीं, वलसाड-कानपुर सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ, लखनऊ-चेन्नई सेंट्रल, लोकमान्य तिलक-सीतापुर, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, गोरखपुर-कोचुवेल्ली, गोरखपुर-सिकंदराबाद, बरौनी-एर्णाकुलम, गोरखपुर-यशवंतपुर, गोरखपुर-यशवंतपुर और यशवंतपुर-गोरखपुर गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा कैंट-टूंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल रूट से जाएगी। कानपुर सेंट्रल-दुर्ग आने-जाने वाली दोनों गाड़ी प्रयागराज-मानिकपुर रूट से जाएंगी।