Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: प्रयागराज-नई दिल्ली की ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन, रेलवे ने कम किए फेरे

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 08:55 AM (IST)

    रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं को ध्यान में रहखकर मुंबई और गुजरात की ट्रेनों के फेरे बढ़ा चुका है वहीं यात्रियों की संख्या कम होने पर घाटा देखते हुए प्रयागराज दिल्ली के ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। इसमें तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे कम किए हैं।

    Hero Image
    घाटे को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है।

    कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण काल में कार्फ्यू और अन्य प्रांतों में लॉकडाउन के चलते यात्रियों का आवागमन बेहद कम हो गया है। ऐसे में रेलवे प्रवासी यात्री की सुविधा को भी ध्यान में रख रहा है और घाटे से भी बचाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्रवासी कामगारों के लौटने को लेकर रेलवे ने जहां मुंबई और गुजरात की ट्रेनों के फेरे बढ़ाए थे, वहीं अब यात्रियों की कमी के चले नुकसान देखकर प्रयागराज और दिलली की ट्रेनों के फेरे कम कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री लोड न मिलने के कारण अब रेलवे ने प्रयागराज-नई दिल्ली समेत तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे कम कर दिए हैं। पहले यह ट्रेनें सप्ताह में सात दिन चलती थीं, लेकिन अब इन्हें तीन दिन ही चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सूबेदारगंज-देहरादून ट्रेन अब सिर्फ दो दिन चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।

    इन ट्रेनों के फेरे घटाए

    -ट्रेन संख्या 02275 प्रयागराज-नई दिल्ली 28 मई से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलायी जाएगी।

    -ट्रेन संख्या 02276 नई दिल्ली-प्रयागराज 29 मई से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 04163 प्रयागराज-मेरठ सिटी 28 मई से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 04164 मेरठ सिटी-प्रयागराज 29 मई से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 04113 सूबेदारगंज-देहरादून 28 मई से सोमवार और शुक्रवार को चलायी जाएगी। बुधवार को यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

    -ट्रेन संख्या 04114 देहरादून-सूबेदारगंज 31 मई से सोमवार और गुरुवार को चलायी जाएगी। शनिवार को ट्रेन निरस्त रहेगी।