Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: दिल्ली-हावड़ा रूट पर 22 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, जानिए- कब किस ट्रेन का नहीं होगा संचालन

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 10:05 AM (IST)

    नई दिल्ली हवाड़ा रेल रूट पर अलीपुरद्वार मंडल क्षेत्र में ट्रैक पर इंटरलाकिंग का काम जारी है। इसके चलते चार अक्टूबर से नौ अक्टूबर के बीच भारतीय रेलवे ने 22 ट्रेनों को अलग अलग तारीख पर निरस्त कर दिया है यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं।

    Hero Image
    भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त किया है।

    कानपुर, जेएनएन। दिल्ली हावड़ा रूट के अलीपुरद्वार मंडल में नान इंटरलाकिंग का काम शुरू हो गया है जो चार से नौ अक्टूबर के बीच चलेगा। ऐसे में रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों को अलग तारीख पर निरस्त करने की सूचना जारी कर दी गई है, साथ ही पहले से ट्रेन में आरक्षण कराने वाले यात्रियों के लिए रिफंड की भी सुविधा शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा के मुताबिक अलीपुरद्वार मंडल में नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इन ट्रेनों के लिए जिन यात्रियों ने अपनी टिकट आरक्षित करायी है वह नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है वह तय तिथियों पर अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेंगी।

    यह ट्रेनें उक्त तिथियों पर रहेंगी निरस्त

    -ट्रेन संख्या 02549 कामाख्या एक्सप्रेस छह और सात अक्टूूबर

    -ट्रेन संख्या 02550 कामाख्या एक्सप्रेस पांच और छह अक्टूूबर

    -ट्रेन संख्या 05955 दिल्ली एक्सप्रेस छह और सात अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05956 दिल्ली एक्सप्रेस चार और पांच अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 04075 नाहरलागुन एक्सप्रेस पांच अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 04076 नाहरलागुन एक्सप्रेस तीन अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05668 गांधीधाम एक्सप्रेस छह अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05631 बाड़मेर एक्सप्रेस तीन अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस सात अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 09709 उदयपुर एक्सप्रेस चार अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 09710 उदयपुर कामाख्या एक्सप्रेस सात अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05633 बीकानेर एक्सप्रेस छह अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05634 बीकानेर एक्सप्रेस नौ अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05646 एलटीटी एक्सप्रेस छह अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 05645 एलटीटी कामाख्या एक्सप्रेस नौ अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 04031 गुवाहाटी मेल छह अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 02502 अगरतला एक्सप्रेस छह अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 02501 अगरतला एक्सप्रेस चार अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 04037 सिलचर नई दिल्ली एक्सप्रेस चार अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 04038 सिलचर एक्सप्रेस सात अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 01666 हबीबगंज एक्सप्रेस तीन अक्टूबर

    -ट्रेन संख्या 01665 हबीबगंज एक्सप्रेस सात अक्टूूबर

    comedy show banner
    comedy show banner