Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: अहमदाबाद-लखनऊ समेत पांच जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी, जानिए- क्या होगा अप-डाउन का शेड्यूल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 07 Apr 2021 08:59 AM (IST)

    गुजरात के अलग-अलग शहरों से चार स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी जबकि एक मुंबई से चलेगी । रेलवे प्रशासन ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन संचालन का फैसला लिया गया है ।

    Hero Image
    पांच स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।

    कानपुर, जेएनएन। अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों को रेलवे शुरू करने जा रहा है। इसमें गुजरात के अहमदाबाद से दो, सूरत और गांधीधाम से एक-एक ट्रेन चलायी जाएगी जबकि एक ट्रेन मुंबई से चलेगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस अहमदाबाद से 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:35 बजे अनवरगंज व 8:55 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और सुबह 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन संख्या 09412 रात 10:55 बजे चलकर रात 12:30 बजे सेंट्रल, रात 12:50 बजे अनवरगंज पहुंचेगी और दूसरे दिन गुरुवार को रात एक बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 09409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 अप्रैल से अगले आदेश तक चलेगी। अहमदाबाद से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:35 बजे अनवरगंज व सुबह 9:00 बजे सेंट्रल आएगी। शाम 4:55 बजे ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 17 अप्रैल से गोरखपुर से यह ट्रेन संख्या 09410 प्रत्येक सोमवार और शनिवार की सुबह पांच बजे चलकर दोहपर 12:25 बजे सेंट्रल और दोपहर 12:40 बजे अनवरगंज पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह 11 बजे ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 02937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अप्रैल से अगले आदेश तक चलेगी। गांधीधाम से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार की शाम छह बजे चलकर वाया आगरा-टूंडला होते हुए दूसरे दिन शाम 7:30 बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन दोपहर 12:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 02938 हावड़ा से प्रत्येक सोमवार रात 11 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन दोपहर 2:55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 09059 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को प्रत्येक शुक्रवार की सुबह 7:35 बजे सूरत से चलकर दूसरे दिन सुबह 11:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां से वाया लखनऊ, आजमगढ़ होते हुए तीसरे दिन ट्रेन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 18 अप्रैल से ट्रेन संख्या 09060 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक रविवार रात 8:10 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:55 बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन शाम पांच बजे सूरत पहुंचेगी।
    • ट्रेन संख्या 01093 मुंबई-गोरखपुर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 7, 12, 14 और 19 अप्रैल को बुधवार व सोमवार को रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:20 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 11:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01094 गोरखपुर से 9, 14, 16 और 21 अप्रैल को शुक्रवार व बुधवार की शाम 5:25 बजे चलकर रात 12:30 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और अगले दिन रात 12:05 बजे मुंबई पहुंचेगी।