Indian Railway: इंजन-स्पीड से लेकर पहिए तक... बड़े बदलाव की तैयारी में भारतीय रेलवे; टॉयलेट सीट भी होगी चेंज
Indian Railway भारतीय रेलवे बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। नए इंजनों में आधुनिक सुविधाएं होंगी जैसे बिना पानी के शौचालय और आरामदायक सीटें। ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी और चालकों को आरामदायक सफर मिलेगा। इन आधुनिक इंजनों की मरम्मत आसान होगी। 16 के स्थान पर 12 पहिये के ये आधुनिक इंजन छोटे होंगे लेकिन इनकी क्षमता व ताकत कम नहीं होगी।
12 पहियों में तब्दील होंगे इंजन
ये आधुनिक सुविधाएं भी
-
इंजन में बिना पानी के शौचालय बनेंगे, जो हवा के दबाव से ही साफ हो जाएंगे। -
नीचे पटरी के बजाय बाक्स में ही गंदगी गिरेगी। -
चालकों के लिए आरामदायक सीट होंगी और हवा के लिए इंतजाम किए गए हैं।
नए व पुराने इंजन में अंतर
-
45 फीट तक के 24 पहिये वाले इंजन मालगाड़ी खींचने में लगते, जो अब 16 से 20 पहिये के होंगे और इनकी लंबाई 24 से 28 फीट तक ही होगी। -
24 फीट लंबे यात्री ट्रेनों के 16 पहिये के इंजन अब ताकतवर मोटर के साथ 20 से 22 फीट तक 12 पहिये वाले होंगे। भविष्य में इन्हें और छोटा बनाने पर काम हो रहा है।
नए इंजनों की मरम्मत का काम आधुनिक ट्रैक्शन मोटर (टीएम) शाप में किया जा रहा है। इनमें आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। पूर्ण स्वदेशी होने से इनकी मरम्मत भी आसान हुई है। निकट भविष्य में और छोटे व ताकतवर इंजन तैयार होंगे।
इसे भी पढ़ें: 'मैं योगी हूं, राजनीति मेरी फुलटाइम जॉब नहीं', प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले यूपी के सीएम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।