Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया : पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, कोच क्षतिग्रस्त, एक घंटे प्रभावित रहा रेल यातयात

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 10:43 AM (IST)

    औरैया में पाता फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच केंझरी क्रासिंग पर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से पटरी पर आया ट्रैक्टर टकरा गया। एक कोच क्षतिग् ...और पढ़ें

    Hero Image
    औरैया में पाता और फफूंद के बीच हादसा हुआ है।

    औरैया, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर औरैया में पाता और फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की भोर पहर बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां पटरी पर आया ट्रैक्टर तेज रफ्तार गुजर रही नई दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450) से टकरा गया। इस टक्कर में एक कोच क्षतिग्रस्त हो गया और तेज धमाके की आवाज सुनकर कोच में सवार यात्री भी घबरा गए। करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही और रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान श्रमशक्ति समेत तीन यात्री ट्रेनों को रोका गया। ट्रैक की जांच के बाद सामान्य होने पर ट्रेनों को रवाना कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की भोर 5:20 बजे पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पाता और फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच कहिंजरी क्रासिंग से पास हो रही थी। इस बीच ट्रैक के किनारे खड़ा ट्रैक्टर तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया। इंजन से पांचवां कोच क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर काफी दूर तक घिसटता चला गया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और एक बड़ा हादसा टल गया। कोच में ट्रैक्टर फंसने से ट्रेन पलटने से बच गई।

    अचानक ट्रेन के रुक जाने और इससे पहले तेज धमाका होने की आवाज सुनकर ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक की जल्दबाजी की वजह से हादसा हुआ है। जल्दी निकलने के चक्कर में ट्रैक पर पहुंचे चालक ने जैसे ही सामने ट्रेन आते देखी तो वह ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया। श्रमशक्ति एक्सप्रेस, इटावा-फफूंद मेमो के अलावा तीन यात्री ट्रेनों को फफूंद स्टेशन से पहले रोका गया। जानकारी मिलते ही रेलवे स्टाफ पहुंच गया और ट्रैक की जांच के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। सुबह 6.20 बजे तक रेल यातायात सामान्य हो सका। घटना की जांच आरपीएफ कर रही है।