Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया में नंदन कानन एक्सप्रेस का इंजन फेल , एक घंटे ठप रहा कानपुर-दिल्ली रूट

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 03:33 PM (IST)

    औरैया में मंगलवार को कानपुर से दिल्ली जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से कानपुर दिल्ली रूट एक घंटे ठप रहा। इंजन फेल होने की जानकारी टूंडला कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका ।

    Hero Image
    औरैया में नंदन कानन एक्सप्रेस का इंजन फेल हुआ ।(फाइल फोटो)

    औरैया,जागरण संवाददाता। मंगलवार की दोपहर कानपुर से दिल्ली की ओर आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस (12815) के इंजन में तकनीकी दिक्कत आने से पहिये थम गए। इसकी वजह से पीछे आ रही ट्रेनों को रोकना पड़ा। तकरीबन एक घंटे तक कानपुर-दिल्ली रेल रूट बाधित रहा। यात्री परेशान दिखे। टूंडला कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद साम्हो स्टेशन पर डाउन लाइन में खड़ी मालगाड़ी का इंजन शंटिंग कराने के बाद उसे रवाना कराया गया। इसके बाद खड़े इंजन से जोड़कर ट्रेन चलाई गई। इसके साथ ही रेल रूट बहाल हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदन कानन एक्सप्रेस मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12.05 बजे कंचौसी से पास होकर अछल्दा के रास्ते इटावा की ओर जा रही थी। अछल्दा रेलवे स्टेशन से सात किमी दूर घसारा हाल्ट व साम्हो स्टेशन के बीच इंजन एकाएक रुक गया। इसके बाद हाल्ट की क्रासिंग के गेटमैन ने अछल्दा स्टेशन मास्टर अमित कुमार को सूचना दी। ट्रेन रुकने का कारण लोको पायलट व गार्ड से पूछा गया। पता लगा कि इंजन में कोई तकनीकी दिक्कत आ गई है। यह सुनते ही रेलवे कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने टूंडला जंक्शन के कंट्रोल रूम को सूचना दी। साथ ही झींझक स्टेशन को भी जानकारी देते हुए परेशानी को बताया। इसके बाद इंजन की व्यवस्था में महकमा जुट गया।

    पुरी से आनंन विहार टर्मिनल जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस के रुकने से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) काे अछल्दा स्टेशन पर करीब 50 मिनट तक रोका गया। अमित कुमार ने बताया कि कुछ और ट्रेनों को रोका गया था। एक घंटे तक दुश्वारी रही। मालगाड़ी का इंजन लगाकर खड़ी ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका था। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो सकी।

    comedy show banner
    comedy show banner