Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: दीपावली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो इन ट्रेनों में आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन, देखें लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 11:51 AM (IST)

    रेलवे ने बिहार बंगाल मुंबई जाने और आने वाल यात्रियों के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं और स्पेशल ट्रेनें भी संचालित की है। इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराने के दौरान सीट मिलने में आसानी रहेगी।

    Hero Image
    रेलवे ने त्योहारी सीजन पर यात्रियों को सुविधा दी है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Indian Railway IRCTC News : दीपावली और छठ पूजा को लेकर घर जाने और आने में इस बार टिकट बुकिंग की मारामारी नहीं रहेगी। रेलवे ने इसके लिए कई विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है तो कुछ में अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं। इससे बिहार, बंगाल, मुंबई व पूर्वांचल आने-जाने वालों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय बताते हैं कि जिन रेलमार्गों पर टिकटों में लंबी वेटिंग है, वहां के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की गई है।

    इन ट्रेनों में फिलहाल आसानी से टिकट बुकिंग

    • मुंबई-बनारस विशेष साप्ताहिक ट्रेन (09183-84) 12 अक्टूबर से दो दिसंबर तक।
    • अहमदाबाद-पटना विशेष साप्ताहिक ट्रेन (09417-18) 17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक।
    • पटना-आनंद विहार विशेष ट्रेन (03257-58) 23 अक्टूबर से 14 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन।
    • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन (02105-06) 19 व 26 अक्टूबर गोविंदपुरी में भी रुकेगी।
    • नई दिल्ली-गया (01678-77) 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन।
    • दिल्ली-पटना (04066-65) 17 से 29 अक्टूबर सप्ताह में दो दिन।
    • आनंद विहार-भागलपुर साप्ताहिक (04002-01) 29 सितंबर से 10 नवंबर तक।
    • अमृतसर-पटना (04076-75) 18, 21 व 26 अक्टूबर।
    • सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक (04121-22) 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक।

    इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

    • कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी (14124-23) में 26 सितंबर से एक जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का एक कोच।
    • कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी (14110) में एक जनवरी 2023 व ट्रेन नंबर 14109 में तीन जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का एक कोच।
    • कानपुर-प्रयागराज संगम इंटरसिटी (14102-01) में दो जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का एक कोच।
    • दुर्ग-कानपुर सेंट्रल (18203) में दो से 30 अक्टूबर व कानपुर-दुर्ग (18204) में तीन से 31 अक्टूबर तक स्लीपर क्लास का एक कोच।
    • भिवानी-कानपुर सेंट्रल (14724) में एक से 30 अक्टूबर व ट्रेन नंबर 14123 में दो अक्टूबर से एक दिसंबर तक स्लीपर क्लास का एक कोच।

    त्योहारी समय पर ट्रेनों में आरक्षण मिलना मुश्किल हो जाता है, जिसे देखते हुए रेलवे अतिरिक्त कोच के साथ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करके यात्रियों को सुविधा दी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner