Move to Jagran APP

Indian Railway News: पांच जुलाई से चलेगी ओखा-गुवाहाटी ट्रेन, संक्षेप में पढ़ें कानपुर की अन्य खबरें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि बुधवार से लोग ट्रेन में आरक्षण करा सकेंगे। ट्रेन संख्या 05635 ओखा से शुक्रवार सुबह 1140 बजे चलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए दूसरे दिन शाम 0705 बजे कानपुर और चौथे दिन सुबह 0630 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Wed, 23 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jun 2021 06:30 AM (IST)
Indian Railway News: पांच जुलाई से चलेगी ओखा-गुवाहाटी ट्रेन, संक्षेप में पढ़ें कानपुर की अन्य खबरें
भारतीय रेल से की खबर संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। रेलवे ने ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का संचालन पांच जुलाई से करने की अनुमति दी है। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और सोमवार को चलायी जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि बुधवार से लोग ट्रेन में आरक्षण करा सकेंगे।

loksabha election banner

- ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी से प्रत्येक सोमवार पांच जुलाई से सुबह 10:45 बजे चलकर दूसरे दिन 07:20 बजे कानपुर आएगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद गंगापुर सिटी, सवाईमाधौपुर होते हुए तीसरे दिन रात 11:45 बजे ओखा पहुंचेगी।

- ट्रेन संख्या 05635 ओखा से शुक्रवार सुबह 11:40 बजे चलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए दूसरे दिन शाम 07:05 बजे कानपुर और चौथे दिन सुबह 06:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

अब 26 के बाद दौड़ेगी प्रतापगढ़ इंटरसिटी: रेलवे ने एक बार फिर से प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल को निरस्त कर दिया है। अब इस ट्रेन को 26 जून के बाद चलाने की तैयारी है।दरअसल कोरोना के कारण निरस्त चल रही ट्रेन नंबर 04124 कानपुर सेंट्रल -प्रतापगढ़ इंटरसिटी स्पेशल को 21 जून से और  ट्रेन 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 22 जून से चलाने के आदेश रेलवे बोर्ड ने दिए थे। इस ट्रेन के संचालन से पहले ही रेलवे ने रायबरेली-अमेठी रेलखंड पर डबलिंग के चलते इसे निरस्त कर दिया। अब 26 जून के बाद इस ट्रेन को चलाने की तैयारी है। जिसे लेकर रेलवे बोर्ड जल्द आदेश जारी करेगा।

  • रावतपुर से गहमऊ व रनिया के लिए चली सिटी बसें 

रावतपुर से गहमऊ व रनियां के लिए दो सिटी बसें शुरू की गई हैं। इन बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवागमन मेें काफी आसानी होगी। रावतपुर से गहमऊ तक जाने वाली सिटी बस शोभन मंदिर होते हुए जाएगी। दूसरी बस रावतपुर से टिकरा, बाघपुर, मैथा होते हुए रनिया जाएगी। इससे सुमेरपुर, मैथा, लालपुर, अलियापुर, परसौली, बारासिरोही, रैतीपुर, मलिकपुर, टिकरा, मकसूदाबाद आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, सिटी बस एससी संखवार ने बताया कि रावतपुर व रनियां से सुबह सात बजे बसें मिलेंगी।

  • अखरी-चिल्ला पुल के लिए किसानों को मिला मुआवजा

नर्वल में पाण्डु नदी पर बन रहे पुल के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा किसानों को मिलना शुरू हो गया है। मंगलवार को नर्वल स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में नौ किसानों को साढ़े तेरह लाख मुआवजे की चेक बांटी गईं।

पुल के लिए 54 किसानों से उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। जिसमें 21 किसान अखरी व 33 चिल्ला के हैं। किसानों को कुल 73 लाख मुआवजा दिया जाना है। मंगलवार को नर्वल तहसील मुख्यालय में नौ किसानों को 13.44 लाख मुआवजे के चेक दिए गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी व विभागीय अधिकारी के एन ओझा, रजिस्ट्रार रामचंद्र , भाजपा नेता विनय मिश्रा, रानू शुक्ला ,विनय प्रताप ङ्क्षसह, लखन पांडे, जेपी निगम आदि मौजूद रहे।

  • आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर नहीं आए यात्री, होना पड़ा वापस

विमान से मुंबई का सफर तय करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरुरी है। इसके बिना सफर की अनुमति नहीं दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से जो यात्री आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर एयरपोर्ट नहीं जा रहे हैं, उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट न होने से 17 यात्री मुंबई नहीं जा पाए। चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 127 यात्रियों ने टिकट कराया था, लेकिन 110 यात्रियों को ही जाने की अनुमति मिली। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मुंबई जाने वाले यात्रियों को लगातार आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाने की सूचना दी जा रही है। इसके बावजूद कई यात्री रिपोर्ट के बिना आ जाता है। जिन्हें वापस कर दिया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से भी फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर आयी। विमान से 35 यात्री आए जबकि 37 यात्रियों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

आज निरस्त रहेगी मुंबई की फ्लाइट : एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि परिचालन संबंधी कारणों से बुधवार को मुंबई की फ्लाइट निरस्त रहेगी। जबकि, दिल्ली की फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर चकेरी एयरपोर्ट आएगी।

  • अनुराधा नक्षत्र में भक्तों ने दी महामृत्युंजय महायज्ञ में आहुतियां 

स्वस्थ समाज के लिए शकुंतला शक्ति पीठ धूनी ध्यान केंद्र में चल रहे महामृत्युंजय महायज्ञ का मंगलवार को अनुराधा नक्षत्र में समापन हुआ। भौम प्रदोष की पावन बेला पर भक्तों ने महायज्ञ में आहुतियां दीं। विकास नगर स्थित शकुंतला शक्तिपीठ के आचार्य अमरेश मिश्र ने कोविड संक्रमण की समाप्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया था। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान गणेश, गौरी माता और नवग्रहों का पूजन किया गया। आचार्य श्री ने भक्तों के साथ नर्मदेश्वर लिंग पर विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव पर जल व बेल पत्र अर्पित करने से कल्याण होता है। इसलिए भक्तों को नियमानुसार जल व बेलपत्र शिवलिंग पर चढऩा चाहिए। संस्था की कोषाध्यक्ष सुनीता मिश्रा ने मौसमी फलों का दान किया। इस अवसर पर अमित त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, सरला टंडन, पूर्णिमा मालवीय, गोपाल श्रीवास्तव, मयंक और अपर्णा आदि उपस्थित रहीं।

  • मेगा सेंटर ग्रीनपार्क में हुआ 3170 लोगों का वैक्सीनेशन 

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार को कुल 3170 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यहां सेंटर पर पहुंचे 2910 युवाओं ने सुरक्षा की पहली डोज लगवाई। इसके साथ ही 230 वरिष्ठजन और 20 अभिभावकों का वैक्सीनेशन हुआ। दस दिव्यांगों ने सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। डिप्टी सीएमओ डा. एसके सिंह व उनकी टीम ने सेंटर का निरीक्षण किया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.