Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: सर्दियों मेंं ट्रेनों के समय में रहेगा बदलाव, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 09:42 AM (IST)

    शताब्दी सहित कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव किया है। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल तीन दिसंबर से 28 फऱवरी 2022 तक प्रभावी रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा के मुताबिक एडवांस टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकेंगे।

    Hero Image
    कानपुर सेंट्रल स्टेशन की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटाे।

    कानपुर, जेएनएन। आगामी माह में कोहरे की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। रेलवे ने जहां आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया वहीं शताब्दी सहित कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव किया है। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल तीन दिसंबर से 28 फऱवरी 2022 तक प्रभावी रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा के मुताबिक एडवांस टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें : 

    • ट्रेन संख्या 01105-01106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी

       ट्रेन संख्या 02179-02180 आगरा इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी

    •  ट्रेन संख्या 02585-02586 सतरागांछी एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च 
    •  ट्रेन संख्या 02583-02584 हटिया एक्सप्रेस 30 नवंबर से 28 फरवरी
    • ट्रेन संख्या 01817-01818 मेरठ सिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च  

    इन ट्रेनों के फेरे कम किए गए :

    • ट्रेन संख्या 02033-02034 कानपुर शताब्दी दो दिसंबर से 26 फऱवरी के बीच रविवार के अलावा अप-डाउन में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी
    •  ट्रेन संख्या 02397-02398 महबोधि एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च तक प्रत्येक सोमवार को नहीं चलेगी
    •  ट्रेन संख्या 02553-02554 दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस सात दिसंबर से 23 फरवरी के बीच प्रत्येक बुधवार को नहीं चलेगी
    •  ट्रेन संख्या 03239-03240 तीन दिसंबर से 26 फऱवरी तक अप में शुक्रवार व डाउन में शनिवार को नहीं चलेगी
    •  ट्रेन संख्या 02561-02562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 25 फरवरी तक अप में गुरुवार और डाउन में शुक्रवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं  चलेगी 
    •  ट्रेन संख्या 02393-02394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक दिसंबर से 24 फरवरी के बीच अप में बुधवार तो डाउन में गुरुवार को नहीं चलेगी
    •  ट्रेन संख्या 04185-04186 ग्वालियर बरौनी दो दिसंबर से एक मार्च तक अप में सोमवार व गुरुवार तो डाउन में मंगलवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी

    comedy show banner
    comedy show banner