Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनें 30 सितंबर तक निरस्त और 16 ट्रेनों का बदला रूट, यात्री ले सकते रिफंड

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 08:01 AM (IST)

    कानपुर से होकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों में कुछ निरस्त तो कुछ का रूट डायवर्जन किया गया है। मुंबई रेल रूट पर कानपुर देहात में मलासा से पुखरायां के बीच इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    कानपुर से होकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों पर असर।

    कानपुर, जेएनएन। कानपुर झांसी रेलमार्ग पर पुखरायां से मलासा के बीच इंटरलाकिंग के चलते मुंबई जाने वाली 14 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर निरस्त रहेंगी। वहीं 16 अन्य ट्रेनें बदले हुए मार्ग से होकर सेंट्रल स्टेशन आएंगी और जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि जिन्हें बदले हुए मार्ग से यात्रा न करनी हो, वे अपपना रिफंड ले लें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर झांसी के चौरा-पुखरायां-मलासा के बीच इंटरलाकिंग का कार्य शुरू हो चुका है जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस लाइन पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 28 सितंबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ मलासा-पुखरायां-चौरा स्टेशन के बीच बिछी दोहरी लाइन और इंटरलाकिंग के कार्य का निरीक्षण कर ट्रैक की गुणवत्ता परखेंगे।

    इन तिथियों पर निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

    -ट्रेन संख्या 09465 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 09466 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 27 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 01803/01804 झांसी लखनऊ इंटरसिटी 28 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02575 गोरखपुर हैदराबाद एक्सप्रेस 24 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02576 हैदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02122 लखनऊ एलटीटी 25 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02121 एलटीटी लखनऊ 26 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02597 गोरखपुर सीएसएमटी 21, 28 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02598 सीएसएमटी गोरखपुर 22, 29 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02143 एलटीटी सुल्तानपुर एक्सप्रेस 19, 26 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 02144 सुल्तानपुर एलटीटी एक्सप्रेस 21, 28 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 01073 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 19, 21 व 26 सितंबर

    -ट्रेन संख्या 01074 प्रतापगढ़ एलटीटी एक्सप्रेस 21, 22 व 28 सितंबर

    बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

    -ट्रेन संख्या 02107 एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस 20, 22, 25 और 27 सितंबर को झांसी-आगरा-टूंडला-कानपुर होकर चलेगी

    -ट्रेन संख्या 05024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 23 सितंबर को झांसी, ग्वालियर, इटावा और कानपुर होकर चलेगी

    -ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर यशवंतपुर 28 सितंबर को कानपुर, इटावा, ग्वालियर के रास्ते चलेगी

    -ट्रेन संख्या 05066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 21, 22, 24, 25, 27 सितंबर को झांसी, आगरा, टूंडला, कानपुर होकर चलेगी

    -ट्रेन संख्या 05065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 28 सितंबर को कानपुर, टूंडला, आगरा, झांसी के रास्ते चलेगी

    -ट्रेन संख्या 01408 लखनऊ पुणे 23 सितंबर को कानपुर, टूंडला, झांसी के रास्ते जाएगी

    -ट्रेन संख्या 01079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 23 सितंबर को झांसी, आगरा, कानपुर होकर चलेगी

    -ट्रेन संख्या 02099 पुणे लखनऊ मेल 22 सितंबर को झांसी, ग्वालियर, इटावा, कानपुर होकर जाएगी

    -ट्रेन संख्या 02100 पुणे एक्सप्रेस 22 सितंबर को कानपुर, इटावा, ग्वालियर, झांसी के रास्ते चलेगी

    -ट्रेन संख्या 02521 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 सितंबर को कानपुर, आगरा, झांसी होकर जाएगी

    -ट्रेन संख्या 05030 पुणे एक्सप्रेस 28 सितंबर को झांसी-आगरा, कानपुर के रास्ते चलेगी

    -ट्रेन संख्या 02576 हैदराबाद एक्सप्रेस 19 सितंबर को कानपुर टूंडला, झांसी होकर जाएगी

    -ट्रेन संख्या 05016 यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 सितंबर को झांसी, आगरा, टूंडला, कानपुर होकर चलेगी

    -ट्रेन संख्या 09244 बलसाड़ एक्सप्रेस 24 सितंबर को कानपुर, टूंडला, आगरा, झांसी होकर जाएगी

    -ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 19 व 28 सितंबर को ग्वालियर, इटावा, कानपुर होकर जाएगी

    -ट्रेन संख्या 04186 बरौनी एक्सप्रेस 27 सितंबर को कानपुर, इटावा, ग्वालियर होकर चलेगी